जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ एनआईसी मीटिंग हॉल में बैठक कर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर दिया जोर

जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ एनआईसी मीटिंग हॉल में बैठक कर आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर दिया जोर
जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, 80% उपस्थिति अनिवार्य
कौशांबी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने एनआईसी मीटिंग हॉल में राष्ट्रीय पोषण मिशन, ई-केवाईसी व आधार वेरीफिकेशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, होम विजिट, आईजीआरएस, बीएचएसएनडी, आंगनबाड़ी केंद्रों की उपस्थिति और भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की।

बच्चों की कम उपस्थिति पर फटकार, 80% करने के निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति की समीक्षा की। उपस्थिति कम मिलने पर सीडीपीओ और सुपरवाइजरों को कड़ी फटकार लगाई और निर्देश दिया कि उपस्थिति 80% तक बढ़ाई जाए। उन्होंने कार्यकत्रियों को समय से केंद्र खोलने और बच्चों को नियमित लाने के लिए प्रेरित करने को कहा।

संघर्षशील कार्यकत्रियों को मिलेगा प्रशिक्षण
सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया कि वे संघर्षशील आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित करें और उनके व्यवहार में बदलाव लाने का प्रयास करें। होम विजिट के दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि संबंधित घर के बच्चे केंद्र में जरूर आएं।

पोषण ट्रैकर का अनिवार्य उपयोग

सभी सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया कि बच्चों की उपस्थिति पोषण ट्रैकर पर दर्ज की जाए। जो कार्यकत्री पोषण ट्रैकर चलाने में असमर्थ हैं, उन्हें ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षित किया जाए। केंद्रों में निर्धारित सिलेबस के अनुसार पढ़ाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।

अच्छा कार्य करने वाली कार्यकत्रियों को मिलेगा सम्मान

जिलाधिकारी ने कहा कि जो आंगनबाड़ी कार्यकत्री अच्छा कार्य कर रही हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों की शिक्षा की नींव हैं, जिसे पूरी ईमानदारी से मजबूत किया जाए।

आधार वेरीफिकेशन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
आधार वेरीफिकेशन में कनैली, कड़ा, नेवादा और सिराथू में कम प्रगति पर नाराजगी जताई और इसे माह के अंत तक 80% तक पूरा करने के निर्देश दिए।

लापरवाही पर कार्रवाई
डीपीओ कार्यालय के प्रधान सहायक उमेश द्विवेदी को कौशांबी में निवास न करने पर उनका आवासीय भत्ता रोकने का निर्देश दिया गया।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर
                  9648518828


Post a Comment

और नया पुराने