कीचड़ व जल जमाव से आम जनमानस परेशान
कौशाम्बी-तहसील सिराथू क्षेत्र के हिसामपुर परसखी गांव के लोगों को सड़क व नाली की बदहाल व्यवस्था के चलते बरसात में आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा जहां सरकार ढिंढोरा पीट कर विकास की बात तो कर रही है लेकिन जमीन पर विकास दिखाई नहीं दिखाई पड़ा रहा लोगों की माने तो सिर्फ कागजों में विकास दिखाई पड़ रहा है सच्चाई कुछ और ही है।
ग्राम पंचायत को सरकार के द्वारा लंबा चौड़ा बजट देने के बावजूद विकास के बहाने केवल जिम्मेदारों की जेब भरी जा रही है गांव की जनता नाली पानी सड़क खड़ंजा से परेशान है समस्याओं के समाधान के लिए ग्रामीण लगातार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करा रहे हैं लेकिन उसके बाद भी गांव की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
इस सड़क पर निकलना भी मुश्किल है गलियों में लगातार कीचड़ और जल जमाव से गांव से बाहर निकलना और वापस गांव में आना मुश्किल से भरा काम रहता है। वहीं लोगों की माने तो एक दबंग व्यक्ति की वजह से रास्ते को बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राघवेंद्र सिंह पटेल
9648518828
एक टिप्पणी भेजें