बेटी की शादी का कार्ड कार से बांटकर घर लौटते वक्त अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई हुई मौत, मचा कोहराम

बेटी की शादी का कार्ड कार से बांटकर घर लौटते वक्त अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई हुई मौत 
जनपद कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड़ निवासी बब्बू केसरवानी पुत्र स्वर्गीय दशरथ लाल अपनी लड़की नैंसी उम्र लगभग 22 वर्ष की शादी का कार्ड बैगनार कार UP70EF 9254 से बांट कर घर लौट रहे थे। 06/11/2024 जैसे ही शाम लगभग 9:30 बजे जयंतीपुर राम सजीवन डिग्री कॉलेज के सामने पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे कार में बैठे बब्बू केसरवानी जिनकी तिल्हापुर मोड में परचून की दुकान है उसी से अपना व अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे थे। वहीं मुन्ना केसरवानी निवासी मखऊपुर जो गाड़ी चला रहे थे मामूली चोटें आई है जिसका प्रयागराज के अनन्या हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।वहीं व्यापारी बब्बू केसरवानी की हालत गंभीर होने पर एक निजी प्राइवेट अस्पताल प्रयागराज ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आपको बता दें बब्बू केसरवानी अपनी बेटी नैंसी केसरवानी जिसकी शादी 2 दिसंबर 2024 को है। बेटी की शादी से घर में खुशियों का माहौल चल रहा था लेकिन अचानक हुए मौत के हादसे से परिवार में गम का महौल हो गया।
वही बब्बू केसरवानी के तीन बच्चे थे दो बेटी व एक बेटा सबसे बड़ी बेटी 22 वर्ष नैंसी, मझली बेटी 17 वर्ष तनु व सबसे छोटा लड़का 9 वर्ष एवं पत्नी व रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस से जैसे ही शव घर पहुंचा तो बच्चों व परिवार के लोगों एवं रिश्तेदारों में चीख पुकार मच गई। 

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर 
     9648518828

Post a Comment

और नया पुराने