कौशांबी- पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती 27/6/24 को सुबह लगभग 11:00 बजे घर से खेतों की तरफ शौच के लिए गई थी शौच कर जब वह घर लौट रही तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे गांव के ही एक युवक ने पीछे से कमर कसकर पकड़ते हुए चरी के खेत में खींच लिया जब तक युवती कुछ समझ पाती और चिल्लाती तब तक वह मुंह दबाकर मुंह में कपड़ा ठूंसते हुए और चरी के खेत में पटक दिया और साथ में लिए हुए कट्टा दिखाकर उसके साथ जबरन बलात्कार किया किसी तरह युवती युवक के चंगुल से छूटने पर हल्ला मचाया तो हल्ला सुनकर मोहल्ले के लोगों व परिजन की पहुंचने पर धमकी देते हुए युवक भाग गया जिसकी शिकायत युवती ने तहरीर देकर पिपरी थाना में की है। तहरीर मिलते ही जांच में जुटी पुलिस।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें