जज का घर चोरों से नहीं सुरक्षित तो जनता का घर कैसे होगा सुरक्षित

जज का घर चोरों से नहीं सुरक्षित तो जनता का घर कैसे होगा सुरक्षित
भागते वक्त एक चोर की तालाब में डूब कर हुई मौत 
जनपद कौशाम्बी के मोहब्बतपुर पाइंसा थाना से चंद्र कदम की दूरी पर रिटायर जज सुरेश चंद्र के घर में मंगलवार की आधी रात दूसरे जनपद से आए चोरों ने आखिर किसकी मुखबिरी पर जनपद कौशांबी में रिटायर जज के घर 05/11/2024 को चोरी की नीयत से घर में चार चोर घुस गए। और परिवार के लोग जाग गए हल्ला गुल्ला होने पर चोर भाग निकले जिसमें से एक चोर को पकड़ लिया गया वहीं एक चोर भागते वक्त घर के पास बने तालाब में कूद गया। जिसकी डूब कर मौत हो गई और दो चोर भागने में कामयाब रहे। आखिर सवाल उठना लाजमी है कि जब जज का घर नहीं सुरक्षित तो कैसे आम जनता चोरों से होगी सुरक्षित भाग रहे। गुफरान नाम के चोर निवासी प्रेमनगर जनपद फतेहपुर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया और दो चोर मौके से फरार हो गए। जिसमें सुबह देखने पर पास में बने तालाब में एक चोर अरबाज नाम का निवासी प्रेमनगर फतेहपुर का शव गुरुवार को पास तालाब में उतराता हुआ मिला। दो चोर अभी भी फरार हैं।
पुलिस का कहना है कि जज के घर से चोरी हुए का सामान बरामद हुआ हैं। योगी सरकार की यूपी पुलिस पर अब सवाल उठता है कि जब पुलिस थाने से कुछ दूरी पर जज का घर सुरक्षित नहीं है तो आम जनता के घर कैसे सुरक्षित रहेंगे ।
जनपद फतेहपुर के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेम नगर के रहने वाले बताए जाते हैं आखिर दूसरे जनपद के लोग मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र में जज के घर चोरी करने किसकी मुखबिरी पर आए थे। वह शातिर मुखबिर कौन है घटना को 3 दिन बीत चुके हैं लेकिन थाना पुलिस ने मुखबिरी करने वाले शातिर को भी खोज नहीं निकाला है जिससे पुलिस की एक बार फिर बड़ी लापरवाही उजागर हो रही है।
वैसे चर्चा की जाए तो जनपद कौशांबी में चोरों के हौसले कितने बुलंद है कि आए दिन घरों में हो रही चोरियां व लूट का खुलासा नहीं कर पा रही जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते हैं और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने से परहेज नहीं करते हैं।

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर पत्रकार 
            9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने