युवक की धारदार हथियार से की गई निर्मम हत्या सोती रही पुलिस

युवक की धारदार हथियार से गोद कर की गई निर्मम हत्या सोती रही पुलिस गस्त में होती पुलिस तो बच शक्ति थी युवक की जान
प्रयागराज- एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भगवतपुर चौराहे के पास आज सुबह सड़क के किनारे खून से लतपथ लोगों ने लगभग 23 वर्षीय युवक की लाश देखा तो देखते ही देखते ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ लग गई। वहीं सूचना पाते ही मौके पर पहुंची एयरपोर्ट पुलिस लाश को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए भेजा पोस्टमार्टम हाउस वहीं मौके पर सैकड़ो ग्रामीणों वह राहगीरों की लगी भीड़ लेकिन किसी के द्वारा लाश को पहचान नहीं हो सकी।
वही भगवतपुर चौराहे के पास लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
वहीं शव देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से गोदकर की गई है। युवक के शरीर में कई जगह घाव के निशान दिखाई पड़ रहे थे जिससे युवक के शरीर से अत्यधिक खून बह जाने के कारण युवक की मौत हो गई है। 
वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठना लाजमी है।
क्योंकि पुलिस रात में गस्त करती है यदि गस्त करती है तो इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया या फिर गस्त के नाम पर पुलिस सोती रहती है। जिससे क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा और जिसको रोक पाने में एयरपोर्ट पुलिस नाकाम साबित रही है। वही इंस्पेक्टर अरुण कुमार अज्ञात मिली लाश के पहचान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। 

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर
        9648518828

Post a Comment

और नया पुराने