यूपी फिरोजाबाद के तहसील नगला तुर्सी में रविवार को जांच करने गए तहसीलदार और बुजुर्ग की कहा सुनी के दौरान तहसीलदार ने बुजुर्ग को दिखाया थप्पड़ किस को आया गुस्सा तहसीलदार को मारा थप्पड़ पड़ते ही तहसीलदार जमीन पर गिर गए साथ गए पुलिस वालों ने उन्हें उठाया वीडियो आया सामने हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल दिख रहा कि बुजुर्ग की तहसीलदार से कहा सुनी होती है।
इसी बीच तहसीलदार ने बुजुर्ग के ऊपर उडाया थप्पड़ जब तक तहसीलदार कुछ समझ पाते तब तक बुजुर्ग ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया मामला जसराना तहसील के गांव नगला तुर्सी का है प्रवीण यादव और वीरेश्वर यादव दोनों पड़ोसी हैं प्रवीण व वीरेश्वर का जमीनी विवाद था जिसका विरोध वीरेश्वर कर रहा था जमीन प्रवीण के घर के सामने ढाई बीघा जमीन है उसके बगल में वीरेश्वर का भी खेत है प्रवीण अपने खेत में बाउंड्री वाल बना रहा था जिसका वीरेश्वर विरोध कर रहा था प्रवीण ने 5,6 दिन पहले इसकी शिकायत एसडीएम सत्येंद्र से की तो एसडीएम ने जांच तहसीलदार लालता प्रसाद को सौंपा तो मौके पर पहुंचे तहसीलदार और वीरेश्वर में कहा सुनी होने लगी कहा सुनी के दौरान मामला बढ़ गया इसी दौरान बुजुर्ग किसान ने तहसीलदार को जड़ा थप्पड़ रविवार दोपहर तहसीलदार राजस्व टीम और पुलिस कर्मियों के साथ नगला तुर्सी पहुंचे तहसीलदार ने बताया गांव में पहुंचने के बाद मैंने दोनों पक्षों को बुलाया मैं वीरेश्वर को समझा रहा था लेकिन वह मारपीट पर उतारू हो रहा था और मुझे जड़ दिया थप्पड़ जिससे मैं जमीन पर गिर गया मेरे साथ गए पुलिस वालों ने मुझे उठाया गिरने से मुझे चोट आई और गाड़ी में बैठते समय उसके भतीजे ने भी मुझे लात मार दी मौके से चाचा व भतीजे धर्मेंद्र हुए गिरफ्तार तहसीलदार के साथ गए लेखपाल ने थाना प्रभारी अजीत सिंह ने लेखपाल की तहरीर पर चाचा भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया विधिक कार्यवाही के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट-- एडिटटर
9454139866
एक टिप्पणी भेजें