डंपर की टक्कर से डाक पाल स्कूटी सवार घर लौट रही युवती की दर्दनाक मौत
कौशांबी। जनपद के सरांय अकिल थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार डाकपाल (एबीपीएम) युवती की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा नेवादा और सेंवथा गांव के बीच उस समय हुआ, जब पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। मृतका की पहचान पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के लाल बिहारा गांव निवासी दीपिका सिंह पुत्री पारसनाथ उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। दीपिका सरांय अकिल क्षेत्र के बिगहरा गांव में सहायक शाखा डाकपाल (एबीपीएम) के पद पर कार्यरत थीं। बृहस्पतिवार को वह अपना कार्य निपटाकर दोपहर के समय स्कूटी से घर लौट रही थीं। इसी दौरान नेवादा-सेंवथा मार्ग पर पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूटी के पंजीयन नंबर के आधार पर मृतका की पहचान की गई और परिजनों को घटना की सूचना दी गई। जैसे ही खबर परिजनों तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे।
इस दर्दनाक हादसे के बाद एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया गया कि परिजन जैसे ही कसेंदा गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी एक दोपहिया को बचाने के प्रयास में उनकी चार पहिया गाड़ी अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन फोरलेन के गड्ढे में जा गिरी। गनीमत रही कि वाहन में सवार मृतका की मां और भाई बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार पहिया वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले गई।
उधर, हादसे के बाद डंपर चालक डंपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लेकर जांच में जुट गई है।
पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें