चायल क्षेत्र में धधक रही जहरीली शराब की भट्ठियां जिसको आबकारी विभाग रोक पाने में नाकाम अक्सर होती है जहरीली शराब पीने से होती है मौत

चायल क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की धधक रही भट्ठियां जिसको रोक पाने में आबकारी विभाग नाकाम
कौशाम्बी- होली त्योहार नजदीक आते ही चायल क्षेत्र के कई गांवों में इन दिनों जहरीली शराब की अवैध भट्ठियां संचालन जोरों पर है। आपको बता दे शराब बनाने में जहरीला इंजेक्शन व तंबाकू, यूरिया और नौसादर का इस्तेमाल कर शराब जोरो से बनाई जा रही है। 
चायल क्षेत्र के निजामपुर पुरैनी, महमूदपुर, गिरिया खालसा, चायल कस्बा, डीहा, चलौली दरियापुर आदि तमाम गांव में होली के त्यौहार को देखते हुए लोगों ने अवैध तरीके से जोरों पर जहरीली शराब बना रहे हैं कई बार जहरीली शराब पीने से मौतें भी हो चुकी है लेकिन आबकारी विभाग अभी तक अवैध भट्ठियों को रोक पाने में नाकाम रहे हैं। जिससे अवैध शराब कारोबारियों का मनोबल बढ़ता चला जा रहा है और उसका असर आने वाले नई पीढ़ी के लोगों पर सीधा पड़ रहा है जो अवैध जहरीली कच्ची शराब का सेवन करते है और जहरीली शराब का सेवन करने से उनकी हस्ती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है जिसको लेकर आबकारी विभाग को क्षेत्र में चल रही अवैध शराब कारोबारियों के प्रति ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी अवैध जहरीली शराब का आदी न बन सके और आम आदमी को काफी मदद मिल सकती है। 

इस मामले में स्थानीय पुलिस और प्रशासन को बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से बनाए जाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की जरूरत है।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर
        9648518828

Post a Comment

और नया पुराने