नव नियुक्त पराविधिक स्वयं सेवकों ने चार दिवसीय प्रशिक्षण के बाद किया जिला जेल का भ्रमण एवं अवलोकन।
कौशांबी जिला विधिक सेवा पधिकरण के द्वारा पीएलवी को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नवनियुक्त पराविधिक स्वयं सेवकों (पी. एल. वी.) का चार दिवसीय प्रशिक्षण के उपरांत श्रीमती पूर्णिमा प्रांजल, अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी के नेतृत्व में जिला जेल भ्रमण का आयोजन किया गया।
इस दौरान जेल अधीक्षक अजितेश कुमार मिश्र ने नव नियुक्त पराविधिक स्वयं सेवकों को बताया कि जेल में बन्द कैदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर कानूनी जानकारी व कानूनी लाभ मिलने के लिए सज़ायाफ़्ता कैदियों में से 4 पीएलवी (3पुरूष 1 महिला) नियुक्त किए गए हैं। जेल के अन्दर बन्दियों के बीच आने वाली कानूनी असुविधा को दूर करना इन पीएलवी की जिम्मेदारी है। जिससे कोई भी बंदी ऐसा नहीं बचे की धनाभाव या जानकारी के आभाव में मुकदमे की पैरवी न कर सके।
पीएलवी ने महिला एवं पुरुष बन्दी बैरकों, पाकशाला, चिकित्सालय, बन्दी-परिजन मुलाकात गृह आदि का भ्रमण एवं अवलोकन किया और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी की ओर से बन्दियों को मिलने वाली सहूलियतों के बारे में जेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जाना समझा।
जेल पीएलवी के द्वारा बन्दियों को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और उनकी समस्याओं के समाधान हेतु स्वयं के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।
जेल पीएलवी के द्वारा अलग अलग रजिस्टर बनाकर बन्दियों की समस्याओं को दर्जकर जेल अधीक्षक के जरिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कौशाम्बी को भेजा जाता है। जेल पीएलवी सुनील ने बताया कि अभी हाल ही में बन्दियों को कौशल विकास मिशन के तहत एक जिला एक उत्पाद कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्रदान किया गया था।
पीएलवीगण ने अवलोकन भ्रमण के दौरान यह पाया कि जिला जेल में कुल 716 (जो कि क्षमता से अधिक हैं जब कि कुल क्षमता 420 बन्दियों की ही है) बन्दी हैं, जिनमें से 482 विचारधीन तथा शेष सजायाफ्ता बन्दी हैं। कुल 21 बन्दी जेल अस्पताल में भर्ती थे।
जेल पीएलवी शैलेंद्र सिंह, सुनील आदि ने अवलोकन भ्रमण के दौरान पीएलवी को तमाम जानकारियां प्रदान की।
जेल भ्रमण के दौरान एलएडीसी अमित मिश्रा, तिलक नारायण, अंकित सिंह पी एल वी गण अखिलेश कुमार चौधरी, कृष्णा चौधरी, कृष्णा कपूर, ओम प्रकाश तिवारी, सतीश सिंह, वैभव सिंह, बड़े लाल, नीलेश चौधरी, अमरदीप दिवाकर, अरविंद कुमार, मनीषा दिवाकर, ज्योत्सना सोनकर, डॉ. नरेन्द्र दिवाकर जिला जेल अवलोकन भ्रमण में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें