घर से ड्यूटी जा रहे गार्ड के साथ बदमाशों ने भीखपुर मेंडवारा धर्म कांटा के पास ओवर टेक कर मारपीट करते हुए जेब में रखा रुपया छीना
प्रयागराज-एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भीखपुर मेंडवारा धर्म कांटा के नजदीक मंगलवार की शाम बदमाशों ने गार्ड को रोककर मार पीट करते हुए उसके साथ लूटपाट कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने घायल गार्ड को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।
गार्ड सरांय अकिल थाना क्षेत्र के जठिया गांव का निवासी विवेक कुमार यादव पुत्र बरमदीन यादव बताया जा रहा है जो सिविल लाइंस स्थित एक प्राइवेट स्कूल में गार्ड हैं। मंगलवार की शाम वह बाइक लेकर ड्यूटी के लिए निकले इस बीच वह करीब आठ बजे शाम जैसे ही एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भीखपुर मेंडवारा गांव में स्थित धर्म कांटा के नजदीक पहुंचे तभी दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवर टेक करके रोक लिया और जेब में रखे रुपए और बाइक छीनने लगे। इसका विरोध जब उन्होंने किया तो ईंट पत्थर से उनके सिर पर कई वार करके घायल कर दिया। इसके बाद उनके जेब में रखे दो हजार रुपए लूट लिया। लहूलुहान हालत में वह चीखने लगे। चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद लोग उस तरफ दौड़े तो लोगों के देख कर बदमाश भाग निकले। स्थानीय लोगों ने जानकारी घायल के परिजन को देते हुए उन्हें तिल्हापुर मोड़ स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है इस संबंध में इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल अभी तहरीर नहीं मिली है।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर पत्रकार
9648518828
एक टिप्पणी भेजें