गौ हत्या की सूचना पर पहुंचे कई हिंदूवादी संगठन व प्रशासन, क्षेत्रीय जनता में आक्रोश कार्रवाई न होने पर दी चेतावनी

गौ हत्या की सूचना पर पहुंचे कई हिंदूवादी संगठन व प्रशासन, कार्रवाई न होने पर दी चेतावनी 
जनपद कौशांबी के नगर पंचायत चायल की कान्हा गौशाला से 100 मीटर दूरी पर बने MRF सेंटर के बाउंड्री में गौवंशों के कटे हुए मिले शव के अवशेष,अवशेष मिलने की सूचना पर पहुंचे गौ रक्षा दल समेत, हिंदू वाहिनी और विश्व हिंदू परिषद सहित कई संगठन हुए लामबंद। देर रात तक संगठन के पदाधिकारियों ने नगर पंचायत ईओ समेत अन्य शामिल लोगों पर fir की मांग की मौके पर पहुंचे।
ईओ व SDM चायल को घेरा व आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग पद अड़े हिंदू सगठन पदाधिकारियों ने ईओ समेत नगर पंचायत अध्यक्ष पर भी लगाए गौवंशो के मांस की तस्करी करने का आरोप, हिंदूवादी संगठन के जिला अध्यक्ष ने अवधेश कुमार शुक्ल ने adm कौशांबी को घटना के बारे में सारी जानकारी दी एडीएम ने कार्रवाई का भरोसा देते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आश्वासन पर माने पदाधिकारी वही हिंदूवादी संगठन के जिला अध्यक्ष व विश्व हिंदू संगठन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडे व पदाधिकारियों ने कहा यदि ईओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। 

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर पत्रकार 
            9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने