कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का जिलाधिकारी कौशांबी ने किया औचक निरीक्षण
कौशांबी जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने रविवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डहिया नेवादा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर अनुपस्थित (वार्डन)शीला देवी (फुल टाइम टीचर) श्रीमती रीना देवी, श्रीमती शालिनी मिश्रा, (मुख्य रसोईया) अनीता देवी (सहायक रसोईया) सीता देवी विद्यालय में अनुपस्थित पाई गई। वहीं (चौकीदार) राज कुमार उपस्थित पाए गए। कुल नामांकित 100 के सापेक्ष 69 बालिकाएं उपस्थिति पाई गई हैं। निरीक्षण के समय वार्डेन के अनुपस्थित रहने के कारण निरीक्षण पूर्ण नहीं किया जा सका। जिलाधिकारी ने बीईओ नैवादा और जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) को निर्देशित किया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर जांच आख्या तत्काल उपलब्ध कराए। इसके साथ ही निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस निर्गत करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण करते हुए आवश्यक सुधार करना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में दोषी पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार
9648518828
एक टिप्पणी भेजें