कोर्ट से लौटते वक्त बाइक सवारों पर रास्ते में लाठी डंडे और लोहे की राड़ से पीटकर किया लहूलुहान हालत गंभीर

कोर्ट से लौटते वक्त बाइक सवारों पर रास्ते में लाठी डंडे व लोहे की राड़ से पीटकर किया लहुलुहान हालत गंभीर
कौशांबी मंझनपुर थाना क्षेत्र के छिकतपुर गांव के पास कोर्ट से पेशी कर लगभग 3:00 बजे दोपहर पेशी कर बाइक से घर लौट रहे दो युवकों पर पहले से घात लगाकर बैठे आधा दर्जन हमलावरों ने लाठी डंडा व लोहे की राड़ से पीट कर दोनों युवकों को पीट कर किया घायल, घायलों की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण तो हमलावर भाग निकले, ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पलिस ने घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। 
आपको बता दे सरांय अकिल थाना क्षेत्र के कोटिया गांव निवासी  संदीप पाल और उनका साथी सौरभ सेन दोनों कोर्ट में एक मुकदमे की पैरवी कर बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह छिकतपुर गांव के पास पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने घेर कर लाठी डंडा व लोहे की राड़ से हमला कर दिया  जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल युवकों को  जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालात नाजुक बनी हुई है। घायल सौरभ सेन के मुताबिक उन पर हमला करने वालों में गांव के  ही कोटिया  निवासी रामदास का भाई सुग्गी पाल और नागेंद्र पाल सहित लगभग 6 लोग शामिल थे। मामले के पीछे पुरानी रंजिश व वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही पुलिस के मुताबिक दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं थाना अध्यक्ष मंझनपुर संजय तिवारी के मुताबिक 
घायलों द्वारा दिए गए बयान और आरोपियों के नाम के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कहा जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार 
              9648518825 

Post a Comment

और नया पुराने