मकर संक्रांति पर चायल के रामनाथ सिंह पीजी कॉलेज में पत्रकारों का सम्मान समारोह एवं समरसता भोज
कौशांबी: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर चायल क्षेत्र स्थित रामनाथ सिंह पीजी महाविद्यालय में पत्रकारों के सम्मान समारोह एवं समरसता भोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. श्रीकृष्ण पटेल की अगुवाई में किया गया, जहां उन्होंने क्षेत्र के सभी पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।पत्रकारिता की अहमियत पर चर्चा
डॉ. श्रीकृष्ण पटेल ने अपने वक्तव्य में पत्रकारिता के सामाजिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा, "पत्रकार समाज में व्याप्त कुरीतियों को उजागर कर आम जनमानस की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाकर सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका निभा रहे हैं।" साथ ही, उन्होंने पत्रकारों को उनके कार्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
अतिथियों का अनुभव साझा
इस कार्यक्रम में कौशांबी मेडिकल प्रोफेशनल एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. इकरार अहमद, सचिव पी. शर्मा, कोषाध्यक्ष डॉ. नीतू कनौजिया, डॉ. महेश गुप्ता, और डॉ. सैयद शाहिद अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किए और पत्रकारों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम संचालन और सहभागिता
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के संचालक प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर कई विशिष्ट व्यक्तियों और पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें चायल प्रेस क्लब के अध्यक्ष सईदुर रहमान उर्फ मुन्ने भाई, अनिरुद्ध उपाध्याय, विनोद सिंह, सुरेश सिंह, मनोज सोनी, राकेश दिवाकर, और निरंजन कुमार, अनूप कुमार केसरवानी, सुरेश सिंह, मनोज सोनी, संदीप त्रिपाठी, पवन मिश्रा, राकेश मिश्रा,सहित अन्य सम्मानित पत्रकार बंधु शामिल रहे।
समरसता भोज में सैकड़ों लोगों की सहभागिता
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य लोग जैसे रमेश सिंह पटेल, अश्वनी कुमार,नन्हे तिवारी समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए। समरसता भोज के माध्यम से सामाजिक सौहार्द और एकता का संदेश दिया गया।
यह कार्यक्रम मकर संक्रांति के उत्सव को पत्रकारिता के सम्मान और समाज में उनके योगदान को रेखांकित करने के एक प्रेरणादायक प्रयास के रूप में यादगार बनाया गया।
Editor in chief
Bharat TV gramin
राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें