उपनिरीक्षक अखण्डानन्द दुबे के निधन से शोक, पुलिस विभाग ने दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
जनपद कौशाम्बी: थाना मंझनपुर में तैनात उपनिरीक्षक श्री अखण्डानन्द दुबे का 31 जनवरी 2025 को हृदय गति रुकने से दुखद निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से पुलिस विभाग, सहकर्मियों में अशोक की लहर और परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उनका पार्थिव शरीर पुलिस लाइन्स कौशाम्बी लाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ शोक सलामी दी गई और पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन, क्षेत्राधिकारी मंझनपुर सहित कई अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे परिवारजन भी इस दुख में डूबे नजर आए।
वहीं कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और समर्पित अधिकारी के रूप में पहचान रखने वाले उपनिरीक्षक अखण्डानन्द दुबे ने अपने सेवाकाल में निष्ठा और ईमानदारी की मिसाल पेश की। उनके निधन से पुलिस विभाग को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई असंभव है।
परिवारजनों के प्रति पुलिस विभाग और समाज ने संवेदना व्यक्त की है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस कठिन समय में संबल दें।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर पत्रकार
9648518828
एक टिप्पणी भेजें