मनरेगा एवं रोजगार योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने दिए अहम निर्देश
कौशाम्बी – जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में मनरेगा, स्वतः रोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तथा आईजीआरएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10-20 गरीब महिलाओं को जोड़कर महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाए, जिससे उनका सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित हो सके।
स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूहों की नियमित साप्ताहिक बैठकें कराई जाएं, जिसमें उन्हें बचत, आंतरिक लेनदेन, ऋण वापसी एवं अभिलेखों के रखरखाव की जानकारी दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि समूहों के आंतरिक लेन-देन को बढ़ावा देने और उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समय से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाए।
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में तेजी लाने के निर्देश
बैठक में आवास योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन लाभार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर स्वीकृत किए गए हैं, वे फरवरी माह तक आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लें। परियोजना निदेशक को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।
आईजीआरएस शिकायतों के त्वरित निस्तारण पर जोर
आईजीआरएस की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं पोर्टल पर शिकायतों की निगरानी करें और मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतकर्ताओं को संतुष्ट करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार, जिला विकास अधिकारी सुखराज बंधु, प्रभागीय वनाधिकारी रामसिंह यादव, सभी विकास खंडों के खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विपिन दिवाकर
9454139866
एक टिप्पणी भेजें