पत्रकार एलएन सिंह उर्फ पप्पू सिंह की हत्या से पत्रकारों में भारी आक्रोश, चायल प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन
सरकार से एक करोड़ मुआवजा व परिवार को सरकारी नौकरी की उठाई मांग
खबर कौशांबी जनपद से प्रयागराज में वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह उर्फ पप्पू की निर्मम हत्या से आक्रोशित चायल प्रेस क्लब के पत्रकारों ने दिनांक 27/10/2025 सोमवार को उपजिलाधिकारी चायल के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा। प्रेस क्लब अध्यक्ष सईदुर्रहमान उर्फ मुन्ने भाई की अगुवाई में सैकड़ो पत्रकारों ने भाग लिया और पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों को सख्त सजा देने की मांग की।पत्रकारों ने कहा कि लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला हैं। प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र की शकुंतला कुंज कॉलोनी निवासी की प्रयागराज के सिविल लाइन क्षेत्र में बीते दिन हत्या कर दी गई थी इस हत्या ने पूरे प्रदेश के पत्रकार समाज को झकझोर दिया है। जिससे ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मांग की कि मृतक पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, व पीड़ित सदस्य को सरकारी नौकरी और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। साथ ही प्रदेश में तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन सौंपने के दौरान चायल क्षेत्र के तमाम पत्रकार मौजूद रहे। महामंत्री सब्बर अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध उपाध्याय मंत्री शिवराज यादव, प्रचार मंत्री निरंजन, त्रिभुवन लाल, राकेश मिश्रा, अनूप केशरवानी, राकेश दिवाकर, पवन मिश्रा, राकेश यादव सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे। पत्रकारों ने पत्रकार की आए दिन हो रही प्रदेश में हत्याओं पर सरकार से मांग की है। कि ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है जिससे हो रही हत्याओं पर रोक लगाई जा सके।
एक टिप्पणी भेजें