इलाज के दौरान युवक की मौत, सहारा नर्सिंग होम सील, मौत की खबर से परिजनों में मचा हाहाकार

इलाज के दौरान युवक की मौत, सहारा नर्सिंग होम सील, मौत की खबर से परिजनों में मचा हाहाकार

कौशाम्बी जनपद के मूरतगंज स्थित सहारा नर्सिंग होम में इलाज के दौरान युवक की हुई मौत, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा हाहाकार, परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात को किसी तरह परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया, जिसके बाद थोड़ी देर बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद अस्पताल को सील कर दिया।


जानकारी के अनुसार, संदीपन घाट थाना क्षेत्र के जीवनगंज निवासी राजकुमार उर्फ बल्ला (28 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय मक्खनलाल बुधवार को मूरतगंज स्थित सहारा नर्सिंग होम में हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराया था। देर रात ऑपरेशन के बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। वहीं परिजनों का आरोप है कि मरीज के पास कोई डॉक्टरों मौजूद नहीं था और मरीज की हालत बिगड़ गई। जिससे युवक ने दम तोड़ दिया।

मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही पर आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर संदीपन घट थाना प्रभारी शशिकांत मिश्रा और मूरतगंज चौकी प्रभारी अजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को समझा बुझा कर शांत कराया।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल सीएमओ डॉ. अजय कुशवाहा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सूत्रों की माने तो अस्पताल सचालक कागज नहीं दिखा सके। और जांच के बाद सहारा नर्सिंग होम अस्पताल को सील कर दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में पूर्व में भी कई बार इलाज को लेकर शिकायतें हो चुकी हैं। फिलहाल युवक की मौत से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्ट- विपिन दिवाकर 
9648518828

Post a Comment

और नया पुराने