40वीं इंदिरा मैराथन में विजेताओं पर बरसेगा इनाम, 19 नवंबर को प्रयागराज में लगेगा देश विदेश के धावकों का मेला
प्रयागराज के संगम नगरी में एक बार फिर देश और विदेश के धावकों के कदमों की रफ्तार से गूंज उठेगी। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और जिला प्रशासन प्रयागराज के संयुक्त तत्वावधान में 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का आयोजन 19 नवंबर 2025 को किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित दौड़ में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय धावक अपनी फिटनेस, हौसले और जुनून का प्रदर्शन करेंगे। 42.195 किलोमीटर की यह मैराथन सुबह 6:30 बजे आनंद भवन से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में समाप्त होगी।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए आकर्षक इनामी राशि का प्रावधान किया गया है। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में कुल 9 लाख 75 हजार रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। दोनों वर्गों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले धावक को 2 लाख रुपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले को 1 लाख रुपये और तृतीय स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं, ग्यारहवें स्थान तक पहुंचने वाले प्रतिभागियों को 10-10 हजार रुपये के सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
पुरस्कार वितरण समारोह मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में अपराह्न 2:30 बजे आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि प्रयागराज की यह मैराथन देशभर में अपनी गौरवशाली परंपरा और उत्कृष्ट आयोजन के लिए जानी जाती है। हर वर्ष बड़ी संख्या में धावक यहां हिस्सा लेते हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं।
इंदिरा मैराथन न केवल एक खेल आयोजन है, बल्कि प्रयागराज की खेल संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुकी है। सड़कों के किनारे हजारों दर्शक धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए तैनात रहेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात और चिकित्सा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए हैं, ताकि यह आयोजन पूर्णतः सुरक्षित और सफल तरीके से संपन्न हो सके।
प्रयागराज में 19 नवंबर को खेल भावना, जोश और रफ्तार से सराबोर नजर आएगा।
प्रयागराज ब्यूरो-अभिषेक चौधरी/राज के साथ राकेश दिवाकर 9125474287,9648518828
एक टिप्पणी भेजें