अपनी बहन के घर आया युवक ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, 1 माह पहले हुई थी शादी


अपनी बहन के घर आया युवक ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, 1 माह पहले हुई थी शादी 
जनपद कौशाम्बी । संदीपन घाट थाना क्षेत्र से सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक हादसा मलाक मोइनुद्दीनपुर मजरा दुधारा गांव के सामने स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई, और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मृतक की पहचान 28 वर्षीय सचिन सरोज पुत्र लल्लू सरोज, निवासी ग्राम रामापुर, थाना सराय इनायत, जनपद प्रयागराज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सचिन की शादी करीब एक माह पूर्व नवंबर महीने में हुई थी। शादी के बाद से ही वह कुछ परेशान चल रहा था, हालांकि परिजनों ने कभी नहीं सोचा था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार सचिन सोमवार को अपनी बहन के ससुराल महगांव आया हुआ था। वह दुधारा गांव के सामने स्थित रेलवे क्रॉसिंग जाकर उसने तेज रफ्तार ट्रेन के सामने कूद गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही संदीपन घाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। आत्महत्या के पीछे घरेलू विवाद की बात सामने आ रही है, हालांकि सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों से पूछताछ के बाद ही चल सकेगा।
सचिन की मौत की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। रोते-बिलखते परिजनों का हाल देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। शादी के महज एक महीने बाद युवक की इस तरह मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर ऐसा कौन सा कारण था, जिसने युवक को अपनी बहन के घर आकर आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया।
रिपोर्ट राकेश दिवाकर/विपिन दिवाकर 
9648518828

Post a Comment

और नया पुराने