प्रयागराज में 22 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, निजी कंपनी में 100 पदों पर होगा सीधा चयन

प्रयागराज में 22 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, निजी कंपनी में 100 पदों पर होगा सीधा चयन
प्रयागराज के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में दिनांक 22 दिसंबर 2025 को प्रातः 10:00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी वर्धमान यार्न एंड थ्रेड्स लिमिटेड, लुधियाना द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा, जिसमें कुल 100 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। यह मेला बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है। मेले में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल (rojgaarsangam.gov.up.in) पर पंजीकरण अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के अभ्यर्थियों को मेले में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में अपने समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्र, अंक-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य होगा। चयन प्रक्रिया से संबंधित सभी नियम व शर्तें तथा रिक्त पदों का विस्तृत विवरण रोजगार संगम पोर्टल पर उपलब्ध है, जिसे अभ्यर्थी पूर्व में देखकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

सहायक सेवायोजन अधिकारी, प्रयागराज द्वारा बताया गया कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने जनपद के योग्य एवं इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर इस अवसर का लाभ उठाएं।

ब्यूरो रिपोर्ट-- प्रयागराज अभिषेक चौधरी 
9648518828

Post a Comment

और नया पुराने