ओवरलोड बालू ट्रकों का नहीं रूक रहा कहर स्कॉर्पियो में मारा टक्कर बाल बाल बचा परिवार

ओवरलोड बालू ट्रकों का नहीं रूक रहा कहर, स्कॉर्पियो में मारा टक्कर बाल बाल बचा परिवार 
जनपद कौशांबी में ओवरलोड बालू ट्रकों पर जिम्मेदार नहीं लगा पा रहे लगाम आए दिन ओवरलोड वाहनों से होते रहते हैं अक्सर उसके बावजूद जिम्मेदार रोक पाने में नाकाम ओवरलोड बालू लदे वाहन से आए दिन कहीं ना कहीं टक्कर मार कर फरार हो जाते हैं और जिस उनकी मौत हो जाती है आज भी आज भी एक ऐसा हादसा अझुवा में देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार संतोष केसरवानी पुत्र बुधसेन केसरवानी निवासी वार्ड नंबर 12 आदर्श नगर पंचायत अझुवा स्थाई व्यापार के सिलसिले सपरिवार कानपुर में निवास करते हैं। शेष परिवार अझुवा में रहते हैं बीती देर रात्रि लगभग 11 बजे पत्नी और भाभी बच्चों संग अझुवा निज आवास कानपुर से अझुवा अपने आवास आ रहे थे और जैसे ही राष्ट्रीय राजमार्ग भोला चौराहा पर जैसे ही अपने आवास की और जाने वाली सड़क पर मुड़े तभी तेज गति से ओवरलोड वाहन ने उनकी स्कॉर्पियो में टक्कर मार दिया जिससे स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गई गनीमत रही संतोष केसरवानी और उनका परिवार बाल बाल बच गया और मौके पर चीख पुकार मचने से लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी तरह लोगों ने किसी तरह वाहन को ओवर लोड ट्रक से अलग किया और सूचना पाते ही मौके पर अझुवा चौकी पुलिस पहुंची। और ओवरलोड वाहन समेत ड्राइवर को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
       9648518828

Post a Comment

और नया पुराने