कौशांबी- सरांय अकिल थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव निवासी युवक नंदा का पूरा के यमुना नदी में बना पीपा के पुल को पार करते समय पीपा के पुल पर तितर-बितर रखी लोहे की प्लेट पर युवक की बाइक फिसलकर अनियंत्रित हो गई जिसके कारण अगल-बगल लगे जर्जर तार को तोड़ते हुए बाइक सहित युवक यमुना नदी में जा गिरा जिससे युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तीन थाना की पुलिस फोर्स पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत के बाद युवक की डेड बॉडी यमुना नदी से बाहर निकाला गया और लिखा-पढ़ी कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। जानकारी के अनुसार सरांय अकिल थाना क्षेत्र के यूसुफपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार पुत्र देवराज पासी खेती किसानी कर परिवार का पालन - पोषण करता था। रविवार के दिन युवक बाइक पर मिर्ची लादकर विक्रय के लिए नंदा का पूरा स्थित पीपा के पुल से होकर यमुना पार जा रहा था लेकिन पीपा के पुल पर लोहे की प्लेट इधर-उधर रखी होने के कारण युवक की बाइक फिसल कर अनियंत्रित हो गई जिसके कारण बाइक सहित युवक यमुना नदी मे समा गया और उसकी मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद पीपा के पुल और रेत पर लोहे की प्लेट से बने रास्ते की बहुत बड़ी कमी निकलकर बाहर आई है। यदि समय रहते विभाग की नजर पीपा के पुल पर पड़ी होती तो शायद युवक की जान बच गई होती।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
एक टिप्पणी भेजें