रामनाथ सिंह कालेज में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
कौशाम्बी जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर रामनाथ सिंह पी.जी. कालेज चायल खास गुंगवा के बाग में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली कालेज से शुरू हो कर नइममियां के पूरा होते हुए चायल तहसील परिसर तक पहुंची। मतदाता रैली में कालेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कालेज के अतिरिक्त प्रचार प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने बच्चों को मतदाता के बारे में बताते हुए बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील किया। रैली मे विद्यार्थियों ने "उम्र 18 पूरी है मत देना बहुत जरूरी है" के थीम पर समाज को जागरुक करते हुए अन्य कई स्लोगन के नारे लगाए। रैली मे कालेज के प्रबंधक एस. के पटेल के साथ साथ संदीप प्रजापति, चंद्रभान सिंह, सचिन दिवाकर,राजेश पटेल, अरविंद कुमार मौर्य, मनोज कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, सलीमुद्दीन ,सचिन कुमार मिश्रा ,पटेल शनि प्रताप सिंह, विजय विश्वकर्मा ,अनिल बाजपेई ,सोनम दुबे ,रूबी कुशवाहा आदि प्रवक्ता गण के साथ-साथ पिपरी थाना के चायल चौकी इंचार्ज भगवान दीन, सिपाही पवन तोमर के साथ साथ पुलिस प्रशासन मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें