जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवं एसडीएम चायल ने थाना समाधान दिवस चरवा में सुनी लोगों की समस्याएं

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवं SDM ने थाना चरवा में सुनी जनशिकायतें
कौशाम्बी जिलाधिकारी राजेश कुमार राय एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना चरवा में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
 जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस रजिस्टर की जॉंच करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को प्रतिदिन जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में अंकित कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने उप जिलाधिकारी चायल सौम्य मिश्र एवं तहसीलदार को अपने क्षेत्र के समस्त बूथ का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं यथा-पेयजल, रैम्प एवं प्रकाश आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं उपस्थित लेखपालों को राजस्व से सम्बन्धित सभी शिकायतों को मौके पर जाकर निस्तरित करने के निर्देश दिए।  
 कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 01 शिकायत को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों को निस्तारण के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चायल सौम्य मिश्र एवं क्षेत्राधिकारी चायल मनोज कुमार सिंह रघुवंशी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर 
9648518828

Post a Comment

और नया पुराने