ओरिजिनल के नाम पर बेचा जा रहा खुले आम डुप्लीकेट किराने का सामान हो या इलेक्ट्रॉनिक एवं मसीनरी लोहे का सामान खुलेआम लोगों के अनुसार ग्रामीण जनता हो रही ठगी का शिकार दुकानदार हो रहे मालामाल

ओरिजनल के नाम पर बेंचा जा रहा है खुलेआम डुप्लीकेट खाद्य पदार्थ व किराने का सामान एवं नकली चोकर व इलेक्ट्रॉनिक सामान जिससे दुकानदार लाखों की बचत कर रहे हैं महीनों में ही
वही दुकानदार जीएसटी चोरी कर सरकार को लगा रहे चूना हो रहे मालामाल यदि अधिकारियों के द्वारा मारा गया छापा तो होंगे कई दुकानदार बेनकाब तो वहीं होगा सरकार को बड़ा फायदा


कौशाम्बी चायल तहसील के तिल्हापुर मोड़ पर इस समय बड़े बड़े धुरन्धर किराना दुकानदार व रेडीमेड, व मशीनरी लोहा के व्यवसायी आदि जो बिना जी.एस.टी. रजिस्टेशन के दुकान चला रहे हैं वही जो रजिस्ट्रेशन नंबर ले भी रखे हैं वह नाम मात्र के जीएसटी भरते हैं जिससे सरकार को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है और कम्पनी से मिलता जुलता डुप्लीकेट सामान को बड़े आसानी से ओरिजनल के नाम पर गांव देहात के लोगों को बेंचकर मालामाल हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर गांव देहात के लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं लेकिन इस भ्रष्टाचार के खेल मे कोई भी अधिकारी तनिक भी ठोंस कदम उठाने को तैयार नही है जिसमे क्षेत्रीय लोगों का तो यह भी कहना है कि कुछ दुकानदार तो पहले कुछ दिन के लिये लाईसेंस अथवा रजिस्टेशन बनवाया तो था लेकिन कुछ दिन बाद अधिकारियों को लेन देन करके सरकार को गुमराह करते हुये लाइसेन्स अथवा रजिस्टेशन को बन्द कर दिया गया और डुप्लीकेट खाद्य पदार्थ व अन्य किराना सामान खूब धड़ल्ले से बेंचा जा रहा है इसी तरह अभी कुछ दिन पहले प्रदीप केशरवानी उर्फ पप्पू किराना दुकानदार के यहां भारी मात्रा मे डुप्लीकेट टाटा नमक पकड़ा गया था और ओरिजनल के नाम पर डुप्लीकेट बेंचा जाता था कंपनी की पहल पर मुकदमा दर्ज हुआ था अगर लोगों के बीच चर्चाओं पर जायें तो एक दुकानदार तो नम्बर दो का सामान नम्बर एक का बनाकर बेंचता है और करोड़ो में खेल रहा है अब सवाल उठता है कि कब तक बड़े बड़े धुरन्धर दुकानदार डुप्लीकेट खाद्य पदार्थ अथवा किराना सामान बेंचकर भोले भाले जनता का खून चूसकर करोड़पती अथवा धन्ना सेठ बनते रहेंगे आखिर खाद्य विभाग अथवा रसद विभाग आंख मे पट्टी बांधकर ऐसे अनदेखी कब तक करते रहेंगे जो जांच का विषय है।

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
      9648518828

Post a Comment

और नया पुराने