कौशांबी सैनी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्रकार की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई,मौके पर पहुंची अझुवा चौकी पुलिस औपचारिकता में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार आकाश सिंह चंदेल उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र केवल सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 भौंतर नगर पंचायत अझुवा में ट्रक UP79/0975 ने पत्रकार कुचल दिया जिससे आकाश चंदेल जो इलेक्ट्रानिक चैनल एवं पब्लिक एशिया नामक अखबार में कार्य करते थे और खबर के सिलसिले में वह अझुवा राष्ट्रीय राजमार्ग होकर निज आवास भौतर जा रहे थे। जैसे ही भोला चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि ठीक सामने मोड़ पर कानपुर की ओर से प्रयागराज की तरफ जा रहा ट्रक ने पत्रकार को कुचल दिया जिससे उनकी विभत्स मौत हो गई। जैसे ही सूचना परिजन को हुई वैसे ही रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गए। और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही टक्कर मार कर भाग रहे ट्रक को अझुवा चौकी पुलिस दुर्घटना कर भाग रहे ट्रक को स्थानीय पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
रिपोर्ट राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें