इंस्पेक्टर पर लगाया आरोप पीड़ित ने तहरीर फाड़ने का युवक के सर तमंचे की बट दबंगों ने किया था हमला नहीं लिखा मुकदमा
प्रयागराज- एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में ट्रिपल आईटी के झलवा में एक चिकन की दुकान पर एक युवक के साथ हुई मारपीट का मामला हप्तों बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने दर्ज नहीं किया है मुकदमा आरोप है कि घटना के ही दिन से पीड़ित थाना पुलिस के चक्कर काट रहा है पीड़ित का आरोप है कि लगभग 20 दिन पहले आरोपी से कहा सुनी हुई थी पीड़ित को अकेले चिकन की दुकान पर जब चिकन लेने गया था तभी उसके साथ आरोपी ने तमंचे की बट से सर पर वार कर दिया। व उसके साथियों ने भी मारपीट घायल कर दिया था और जब में रखा रुपया निकल लिया था जिसकी शिकायत पीड़ित ने एयरपोर्ट थाना में की तो इंस्पेक्टर ने तहरीर को देखते ही फाड़ कर भगा दिया।
थाना में सुनवाई न होने पर पीड़ित कमिश्नर प्रयागराज की फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
जिससे दबंगों द्वारा पीड़ित को जान से मारने की लगातार धमकियां दे रहे हैं, मिली जानकारी के अनुसार धूमनगंज थाना अंतर्गत झलवा के रहने वाले आदेश कुमार पुत्र फूलचंद्र ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में दिनांक 9 फ़रवरी 2024 को वह ट्रिपल आईटी चौराहे स्थित चिकन की दुकान पर चिकन खरीदने गया था तभी वही पर झलवा के रहने वाले कुछ दबंग व्यक्ति आये और उसे गाली गलौज करने लगे, विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसे लाठी डंडों, और तमंचे के बट से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया और उसके जेब में रखा 1500 रुपये भी निकाल लिए, किसी तरह पीड़ित वहां से भाग कर निकल आया, जिसके बाद परिजनों ने उसे नजदीकी किसी अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां से उसका इलाज चल रहा है, पीड़ित आदेश कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि 11 फरवरी को उसकी मां उक्त दबंग लोगों की शिकायत लेकर थाना एयरपोर्ट गई थी जहां पर मौजूद थानेदार अरुण कुमार सिंह ने शिकायती पत्र को फाड़ कर फेंक दिया और अपमानित करते हुए उसके परिजनों को थाना से बाहर निकाल दिया जिसका एक वीडियो उसकी बहन ने तहरीर पढ़ने का अपने मोबाइल से रिकार्ड करके वायरल कर दिया हैं।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें