पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से अब तक नौ लोगों की हुई मौत दर्जनों लोग घायल

पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से नौ लोगों की मौत दर्जनों घायल
जनपद कौशांबी- कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका भरवारी के खल्लाबाद निवासी शराफत अली की पटाखे की फैक्ट्री में जबरदस्त हुआ ब्लास्ट नौ लोगों की मौत दर्जनों घायल फैक्ट्री में पटाखे तैयार किए जाते है जिसे बनाने के लिए गरीब परिवारों के लोगों के द्वारा चन्द रूपये की दिहाड़ी मजदूरी को काम पर रखा गया था। रविवार दिनांक 25 फरवरी 2024 समय लगभग 11 बजकर 30 मिनट के आसपास जोरदार धमाका हुआ धमाका इतना जोरदार था कि क्षेत्र के लोग सहम गए और मौके पर देखते ही देखते हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई।वहीं लोगों के घरों की दीवार जो पटाखा फैक्ट्री से लगभग 500 मीटर की दूरी पर थी पूरी तरह से हिल गई विस्फोट होने की बाद आसमान में धुएं का गुब्बार छा गया, बिस्फोट इतना जोरदार था कि लगभग 5 किलोमीटर दूर तक लोगों को सुनाई दिया देखते ही देखते हजारों लोग इकट्ठा हो गए, लोगों का आरोप है कि सूचना के लगभग घंटों बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच पाई, राहत और बचाव कार्य में कई थानों की पुलिस पहुंची।संदीपनघाट, करारी, कोखराज, सैनी, भरवारी पुलिस चौकी फोर्स सहित अन्य थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद आग पर काबू करते हुए 108 की  दर्जनों एम्बुलेंसों के जरिए घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया गया, लोगों के अनुसार विस्फोट इतना तेज था कि अन्दर काम करने वाले मजदूरों के चिथड़े उड़कर काफी दूर अमरूद के बाग में गिरे पाये गये हैं इसी विस्फोट में फैक्ट्री मालिक अपने दो लड़कों के साथ विस्फोट का शिकार हो गया है, लोगों का कहना है यह हादसा पुलिस प्रशासन की लापरवाही की वज़ह से हुआ है।

तीन वर्ष पहले भरवारी पुलिस चौकी के चन्द कदमों की दूरी पर स्थित पटाखा फैक्ट्री में इसी तरह विस्फोट हुआ था जिसमें तीन महिला दिहाड़ी मजदूरों की मौत हो गई थी आखिर यह फैक्ट्री किसके सहयोग से चल रही थी। इतना अधिक बारूद का स्टाक फैक्ट्री में कैसे रखा था यह बड़ा सवाल बना हुआ है। लोगों की मानें तो क्षेत्र में बहुत से अवैध कारोबार चल रहे जिसको पुलिस रोकने में नाकाम वही हादसा होने के बाद अक्सर ऐसी घटनाएं क्षेत्र में घट जाती है। हादसे के बाद घटना का निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर भी पहुंचे। 

इस हादसे में अब तक 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है बाकी दर्जनों लोग घायल हुए हैं जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है साथ ही पुलिस द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर
        9648518828

Post a Comment

और नया पुराने