कौशांबी नगर पंचायत दारानगर कड़ा के शीतला धाम स्थित धोबी धर्मशाला चित्रसारी के तत्वावधान में रविवार को स्वच्छता के जनक संत गाडगे की 148 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी जी कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी व उनकी धर्म पत्नी मधु चौधरी ने संत गाडगे व महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति डॉ. गौतम चौधरी ने कहा कि संत गाडगे बाबा स्वच्छता के जनक होने के साथ महान समाज सुधारक भी थे। उन्होंने अपने जीवन में सामाजिक कुरीतियों, अंधविश्वास के खिलाफ संघर्ष किया। शिक्षा के प्रति जन जागरूकता भी उनकी मुहिम का हिस्सा था।
संत गाडगे का मुख्य उपदेश था कि भले ही घर का बर्तन बिक जाए, रोटी हाथ में लेकर खाना पड़े, लेकिन बच्चों को शिक्षा अवश्य दिलाएं। न्यायमूर्ति की पत्नी मधु चौधरी ने कहा कि संत गाडगे सर्व समाज के महापुरुषों के साथ संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर के राजनैतिक गुरु भी थे। उन्होंने खाने के लिए हाथ में थाली हो न हो, लेकिन हाथ में किताब जरूर होनी चाहिए। क्योंकि शिक्षा से हमारे नेत्र खुलते है। वही मधु चौधरी जी ने गीत के माध्यम से कहा पढ़ेंगे लिखेंगे तो वैज्ञानिक बन जाएंगे, जज बन जाएंगे, डॉक्टर बन जाएंगे,इस दौरान हेमंत टुन्नु, राम सजीवन निर्मल, लवकुश निर्मल सहित अन्य लोगों ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार रखे।अमरसिंह के द्वारा कई विद्यालय के छात्रों ने कौशांबी स्टेडियम में प्रतिभाग लिया जिसमें प्रथम स्थान द्वितीय स्थान व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को माननीय न्यायमूर्ति गौतम चौधरी जी के कड़ा धाम धोबी धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेडल व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया बच्चे न्यायमूर्ति डॉक्टर गौतम चौधरी जी से सम्मानित होकर अपने आप को गौरवनित महसूस किया वहीं न्यायमूर्ति जी ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा पढ़े व बढ़े, उनकी धर्मपत्नी मधु चौधरी ने भी बेटियों को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक राम सजीवन निर्मल व संचालन सेंधी लाल निर्मल ने किया।
इस दौरान न्यायमूर्ति की पत्नी मधु चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि लवकुश निर्मल, शिव मोहन चौधरी, निरंजन चौधरी, हेमन्त टुन्नु, दीपक माले, राम सजीवन निर्मल, धीरज निर्मल, धीरेंद्र कुमार निर्मल, अशोक दिवाकर, हनुमान प्रसाद, उमेश दिवाकर, अरुण चौधरी, संदीप दिवाकर, अनिल कुमार उर्फ मौला, राकेश दिवाकर, धर्मेंद्र दिवाकर, कौशलेंद्र प्रताप, चेयरमैन प्रतिनिधि अरुण केसरवानी, भानू प्रताप सिंह यादव, रमेश यादव, आशीष मौर्य, अरुण चौधरी, राम लखन चौधरी सहित काफी संख्या में पुरुष,महिलाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें