कौशाम्बी- चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा के वार्ड नंबर 13 कन्हैया लाल नगर धमसेडा में भूपेंद्र सिंह यादव पुत्र श्याम लाल यादव की चार गाय और एक भैस गांव से कुछ दूरी पर पशुबाड़े में बंधे हुए थे मंगलवार 27/02/2024 की रात पशुबाड़े के बने छप्पर में किसी अराजक तत्व के द्वारा आग लगा दिया जिससे पांचो मवेशी आग के चपेट में आ गए।
और जैसे ही आग की लपटे मवेशियों की तरफ बढ़ी वैसे ही मवेशी चीखते चिल्लाते रहे लेकिन वहां कोई पहुंच नहीं सका।
आपको बता दे मोहल्ले के ओमप्रकाश यादव के बेटे का तिलक आया हुआ था उसी में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम था लोग इस प्रोग्राम में मस्त थे जिसके शोरगुल में मवेशियों की आवाज किसी को सुनाई नहीं पड़ी जो पशुपालक की देखरेख करते थे वह भी वहां खाना खा पीकर प्रोग्राम देखने लगे जिससे पशुओं की चीखने चिल्लाने की आवाज लोगों को सुनाई नहीं दी प्रोग्राम खत्म होने के बाद जब दीपेंद्र जब पशु बाड़े के पास पहुंचे तो देख कर हक्का-बक्का हो गए और चीखने चिल्लाने लगे जिससे ग्रामीण व परिवारजन की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसने भी यह नजारा देखा उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और वह आग लगाने वालों को कोसते रहे और कहा ऐसा जिन्होंने भी किया है उन्हें ऊपर वाला कभी माफ नहीं करेगा। बेजुबान जानवरों के साथ जिसने भी यह किया।
जिसने भी यह नजारा देखा कोसने के अलावा उन्हें कुछ भी नहीं सूझ रहा था क्योंकि तीन गायें जल चुकी थी बुरी तरह से और एक गाय व एक भैंस बुरी तरह से झुलसी थी वहीं भैंस की आंख भी फूट कर बह रही थी आखिर ऐसा कौन जल्लाद था जिसने यह कार्य किया है।
मौके पर तीन मवेशियों की मौत हो चुकी थी दो मवेशी गंभीर रूप से झुलसे हैं। जिससे गरीब किसान को इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान होने से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है अग्निकांड में पशुबाड़े में बांधे पशु समेत छप्पर व वहां रखा सामान भी जलकर खाक हो गया है मामले की सूचना पुलिस व तहसील प्रशासन को दी गई है तो पुलिस व तहसील प्रशासन मौके पर वहां पहुंचे।
पशुपालक को हुए नुकसान का जायजा भी लिया लोगों के अनुसार सभी मवेशी बच्चा देने वाली थी एक गाय तो जलने से उसके रीड को फाड़ते हुए बच्चा बाहर निकल आया इतना भयानक दर्दनाक मंजर था कि देखने वालों की रूह कांप गयी और लाखों रुपए से अधिक का नुकसान पशु पालक भूपेंद्र सिंह यादव का हुआ है जिससे परिवार में गम का माहौल है। वहीं लोगों के द्वारा मिली सूचना पर दोनों घायल मवेशियों की भी मौत हो गई।
अज्ञात लोगों के खिलाफ दिए शिकायती पत्र में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं बुधवार को दोबारा फिर से दूसरा शिकायती पत्र देते हुए कुछ लोगों को नाम जद करते हुए शिकायती पत्र दिया गया है अब जांच का विषय है कि अपराधी वही है या कोई और पर जिसने भी यह किया है वह क्षमा योग्य नहीं है। वही चरवा इंस्पेक्टर बलराम सिंह से जब इसके बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा जांच कर दोषी के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें