घर में घुसकर लूट पाट करते हुए पूरे कुनबे को जमकर पीटा
प्रयागराज एयरपोर्ट थाना क्षेत्र निवासी जलालपुर भरती पंचम लाल निषाद पुत्र शिव मूरत का परिवार जब खाना खा पीकर सो रहा था तभी अचानक घर पर रात लगभग 9:00 गांव के कई लोगों ने धावा बोल दिया जब तक कुछ पीड़ित समझ पाते तब तक मारपीट करते हुए घर में रखे सामान नगदी व जेवर सहित लूट ले गए व परिवार जनों को जमकर दौड़ा दौड़ा कर लाठी, डंडे व लोहे की राड से पीटा वही बीच बचाव करने आए लोगों के साथ भी गाली गलौज किया वहीं वही प्रार्थी व उसकी पत्नी एवं लड़की व लड़के को गंभीर चोटें आई है।
ग्रामीणों की सूचना पर 112 नंबर पुलिस पहुंची व एम्बुलेंस जिससे लहूलुहान हुए लोगों को सरकारी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया। जिसकी सूचना पीड़ित पक्ष ने एयरपोर्ट थाना में दिया। तहरीर में लिखे गए लूट पाट की घटना को तहरीर से पुलिस द्वारा हटाने को कहा जिस पर पीड़ित पक्ष तैयार नहीं हुआ और गुस्सा होकर घर चला गया अब देखना है। मुकदमा लिखा जाता है या फिर से तहरीर बदलवा कर मुकदमा दर्ज किया जाता है। वही पीड़ित की माने तो उन्होंने कहा दरोगा जी कह रहे लूट की घटना हटा दो नहीं तो उनकी तरफ से भी तहरीर लेकर उसमें भी लूट दिखा दिया जाएगा फिर जहां जाना होगा जाना कुछ नहीं होगा वैसे अक्सर देखा गया है लूट की घटनाओं को पुलिस लिखने में आनाकानी करती है। बाकी जांच का विषय
वही ग्रामीणों की माने तो पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही लड़के द्वारा लड़की को भगा ले जाने के मामले में एक अभियुक्त जेल भी जा चुका है जो जमानत पर छूटने के बाद से ही आतंक अत्याचार मचाए हुए हैं पीड़ित परिवार के साथ गाली गलौज करना मारपीट करना आए दिन की बात हो गई जेल से छूटे अभियुक्त का इस कदर हौसला बढ़ा हुआ है कि बालिका का परिवार दहशत के साए में जी रहा है आज 7 मार्च की सुबह भी मामूली बात पर बालिका की माता के साथ गाली गलौज किया गया था जिसमें मामूली मारपीट भी हुई और लोगों के द्वारा समझा बूझकर मामला शांत कर दिया गया था लेकिन उसके बाद रात में एक राय होकर कई लोगों ने फिर बालिका के घर के भीतर घुसकर प्राण घातक हमले किए गए हैं ।जिससे पूरे कुनबे को चोट आई हैं।
वही ग्रामीणों के माने तो पुरानी रंजिश के चलते पूर्व में युवती को भगा ले जाने के गंभीर धाराओं में पुलिस ने एक युवक को जेल भेजा था तभी से रंजिश चली आ रही है जमानत मिलने के बाद जेल से छूटने के बाद अभियुक्त और उसके परिवार के धर्मेंद्र पिंटू गंगा कल्लू गुड़िया देवी ननकई आदि लोगों ने 7 मार्च की रात्रि में पीड़ित बालिका के परिवार में लाठी डंडा कुल्हाड़ी लोहे का रॉड लेकर घर के भीतर घुस गए और बालिका के परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की बालिका के परिवार के लोग रोते चिल्लाते रहे लेकिन आधे घंटे से अधिक समय तक अभियुक्त परिवार के लोगों ने बालिका के परिवार के साथ उत्पात मचाया इस हमले में बालिका समेत उसकी दो बहन एक भाई माता-पिता लहूलुहान हो गए हैं घायल अवस्था में बालिका के परिवार के लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जिससे पीड़ित निराश होकर घर लौट गया।
रिपोर्ट - राघवेंद्र सिंह पटेल
9454139866
एक टिप्पणी भेजें