कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के रतगहां गांव का मामला है जहां राम कुमार पुत्र स्व.बाबा दीन जो वृद्ध व असहाय व्यक्ति हैं। पीड़ित के चार लड़के राम चन्द्र, हरीश चंद्र,नरेश कुमार व जयचंद हैं बेटा जय चन्द्र व बहू सुमन देवी एक माह पूर्व बूढ़े पिता (वृद्ध) को बहला फुसलाकर खाते से डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। तथा नरेश कुमार व जय चन्द्र व बहू सुमन देवी एकजुट होकर पीड़ित वृद्ध का खेत भी हड़प लिए। पीड़ित वृद्ध न्याय के लिए गांव के सम्मानित लोगों से अपनी पीड़ा बताने लगा। पीड़ित वृद्ध का बेटा जय चन्द्र व बहू सुमन देवी किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुए। बेटा जय चन्द्र व बहू सुमन देवी ने गाली-गलौज देते हुए लाल घूंसा व डण्डा से मार पीट कर पीड़ित वृद्ध को घर से भगा दिया जिससे वृद्ध के शरीर व बाईं आंख में गम्भीर चोटें आई हैं। पीड़ित वृद्ध ने चरवा थाना पहुंच कर बेटा व बहू के विरुद्ध नामजद्द लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। चरवा पुलिस ने बेटा व बहू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पीड़ित वृद्ध को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरवा भेज दिया है।
पिता से दौलत लेने के बाद मारपीट कर किया घायल बहू व बेटे ने घर से भगाया बाल बाल बची बुजुर्ग पिता की आंख
खबर सच तक
0
एक टिप्पणी भेजें