बोट पर बालू निकासी करने गए अधेड़ मजदूर की बोट से फिसल कर मौत परिवार में मचा कोहराम

बोट पर बालू निकासी करने गए अधेड़ मजदूर की बोट से फिसल कर गहरे पानी मे गिरने पर मौत परिवार में मचा कोहराम 

आधी रात को बालू माफिया यमुना नदी से बालू खनन में नाविक की लेते हैं मदद
कौशांबी- सरांयअकिल थाने के पिपरहटा गांव के सामने यमुना नदी में अवैध बालू निकासी करने गए एक अधेड़ व्यक्ति की बोट से फिसलकर एक मांझी गहरे पानी में समा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। अधेड़ व्यक्ति के पानी में गिरने से साथी मांझियों में हडकंप मच गया। कई घंटे के बाद शव पानी में उतराने पर साथी मांझियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। किस बालू माफिया के द्वारा आधी रात को एनजीटी के नियम के विरुद्ध यमुना नदी के जलधारा से बालू की निकासी कराए जाने के लिए अधेड़ को बुलाया गया था यदि इस मामले में पुलिस ने जांच कराई तो बालू माफियाओं पर कठोर कार्रवाई होना तय है लेकिन लापरवाह खनन अधिकारी के चलते आधी रात का खनन नहीं बंद हो रहा है स्थानीय पुलिस की भी भूमिका आधी रात के खनन में सवालों के घेरे में है बालू माफियाओं के बढ़ते प्रभाव के कारण खनन अधिकारी और स्थानीय पुलिस नत मस्तक दिखाई पड़ रही है
जानकारी के मुताबिक पिपरी थाने के उमरवल गांव निवासी रहीस निषाद उम्र 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मसुरियादीन निषाद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। इस समय वह नाव पर रहकर अवैध तरीके से निकल रही यमुना नदी में बालू बोट द्वारा निकासी में लगा है बालू माफिया नियमों के विरुद्ध यमुना नदी से आधी रात को खनन कराते हैं जिसमें नाविक की मदद लेते हैं अधेड़ व्यक्ति बुधवार को वह साथी मांझियों के साथ बोट से बालू की निकासी करने के लिए सरांयअकिल थाने के पिपरहटा घाट पर यमुना नदी के बीच धारा में गया था। परखी से बालू निकालते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में समा गया। रहीस के पानी में गिरते ही साथी मांझियों में हड़कंप मच गया। काफी देर तक मांझी जाल लगाकर उसके शव को खोजते रहे। कई घंटे के बाद रहीस का शव पानी में उतराता दिखा। शव पानी में उतराता देख साथी मांझियों ने घटना की जानकारी परिजनों के साथ-साथ पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर
         9648518828

Post a Comment

और नया पुराने