कौशाम्बी- चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा के बहादुर पुर गांव में जहां एक बूढ़े माता-पिता ने बेटे व बहू के अत्याचार से तंग होकर अपने ही बेटे बहू की थाने में की शिकायत और थानेदार से लगाई न्याय की गुहार कहा साहब मेरे बेटे व बहू ने हमारा जीना मुश्किल कर दिए हैं। बता दें कि बेटे व बहू द्वारा रोज-रोज की मारपीट व गाली गलौज से तग आकर बेटे व बहू के खिलाफ चरवा थाना में की शिकायत थाना प्रभारी बलराम सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बहादुर पुर गांव की रहने वाली लक्ष्मी देवी पत्नी मुन्ना लाल पटेल ने लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर चरवा थाना प्रभारी को बताया की उसकी बहू और बेटा रामबाबू और शिवबाबू की पत्नी कुन्ती उसे और उसके पति मुन्ना लाल को हिस्सा बांट को लेकर आए दिन भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मारते पीटते हैं तथा घर में रहने नहीं देते हैं। बीते सोमवार को समय करीब सात बजे शाम को लक्ष्मी देवी का बेटा रामबाबू व बहू लक्ष्मी देवी को गाली गलौज देकर दोनो ने मिलकर लात घुसा से मारा पीटा। हिस्सा बांट के लिए लक्ष्मी देवी का कहना है की जब तक मैं अपने सभी बच्चों की शादी नही कर लेती हूं तब तक जो घर दिया गया है उसी में रहो बस इतनी सी बात को लेकर लक्ष्मी देवी की बहू कुन्ती व बेटा रामबाबू मारते पीटते हैं और हिस्से के लिए जान से मार डालने की धमकी लक्ष्मी देवी और उसके पति मुन्ना लाल को देते हैं। हालाकि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में उचित कार्यवाही करने का आवासन दिया है।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें