न्यायालय व पुलिस के समक्ष पेश न होने पर फरार अभियुक्तों के घर पुलिस के चश्पा की नोटिस

न्यालय व पुलिस के समक्ष पेश न होने पर फरार अभियुक्तों के घर पुलिस ने चस्पा की कुर्की की नोटिस
कौशांबी-संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हर्रायपुर चौकी अंतर्गत लोहरा गांव में थाना अध्यक्ष पिपरी की मौजूदगी में मोहम्मद फैज पुत्र महफूज उर्फ़ बचऊ व मोहम्मद साउद पुत्र महफूज उर्फ बचऊ के घर पर पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की है न्यायालय व पुलिस के समक्ष उपस्थित न होने के कारण न्यायालय के आदेश पर 82 की नोटिस उनके घर पर चप्पा किया गया है व गांव में मुनादी कराते हुए पुलिस ने कहा की जिस किसी को यह दिखाई दे 112 नंबर पर कॉल करके सूचना दे व पकड़ाने पर उनको उचित इनाम दिया जाएगा इस मोके पर कां. धीरज सिंह, धर्मेंद्र कुमार व महिला कां. आकांक्षा व गार्ड बसंत लाल दुबे वा हर्रायपुर चौकी इंचार्ज जयंत गुप्ता हेड का. श्रीमंत यादव, कां. अंकित श्रीवास्तव, कां. नरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे हैं।

 रिपोर्ट- राकेश दिवाकर
         9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने