बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग से लाखों का सामान चलकर हुआ राख
के घर में लगभग 2:00 बजे दिन में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और धूं धूं घर चलने लगा आग लगने की जैसे ही सूचना ग्रामीणों को लगी वैसे ही ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया और काफी देर बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझ पाती तब तक बहुत देर हो चुकी थी और घर में रखा हुआ गृहस्थी का लाखों रुपए का सारा सामान व घर में रखा खाने का अनाज सहित घर में खड़ी दो गाड़ियां एक स्पलेंडर प्लस, व कैलीबर मोटरसाइकिल व घर में रखें जरूरी कागजात भी जलकर राख हो गया व घर में रखा अनाज जल जाने से परिवार दाने-दाने का मोहताज हो गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
@bharattvgramin
9648528828
एक टिप्पणी भेजें