बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग से लाखों का सामान जलकर राख पीड़ित परिवार दाने-दाने को मोहताज

बिजली के शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग से लाखों का सामान चलकर हुआ राख
जनपद प्रयागराज- के करैली थाना क्षेत्र के करेहदा गांव के निवासी टुन्टी भारतीया पुत्र बेनी भारतीया
के घर में लगभग 2:00 बजे दिन में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और धूं धूं घर चलने लगा आग लगने की जैसे ही सूचना ग्रामीणों को लगी वैसे ही ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया और काफी देर बाद कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझ पाती तब तक बहुत देर हो चुकी थी और घर में रखा हुआ गृहस्थी का लाखों रुपए का सारा सामान व घर में रखा खाने का अनाज सहित घर में खड़ी दो गाड़ियां एक स्पलेंडर प्लस, व कैलीबर मोटरसाइकिल व घर में रखें जरूरी कागजात भी जलकर राख हो गया व घर में रखा अनाज जल जाने से परिवार दाने-दाने का मोहताज हो गया और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
@bharattvgramin 
     9648528828

Post a Comment

और नया पुराने