घर के तीसरी मंजिल पर बारजा की डिजाइन बनाते समय मिस्त्री की गिर कर हुई मौत मचा कोहराम
कौशांबी पिपरी थाना क्षेत्र के तिल्हापुर मोड सरांय अकिल रोड निवासी दिलीप प्रजापति के घर में तीसरी मंजिल पर घर में कार्य चल रहा था उसी में मिस्त्री का कार्य कर रहे हरिलाल मिस्त्री उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी सरांय अकिल थाना क्षेत्र के अमिरसा द्वारा बारजा का डिजाइन बना रहे थे जो डिजाइन बनाते समय लगभग 1:30 बजे दोपहर में छत से नीचे गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई मौके पर पहुंची पिपरी पुलिस ने पंचनामा भरकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस मौत की खबर जैसे ही परिजन को हुई तो मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें