सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने 1 लाख 03 हजार 944 मतों से दर्ज की जीत लिया पिता का बदला

सपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज ने 1 लाख 03 हजार 944 मतों से दर्ज की जीत 

भाजपा से दो बार सांसद रहे विनोद सोनकर को हरा कर सबसे कम उम्र के युवा प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर पिता के हार का लिया बदला
यूपी- जनपद कौशाम्बी लोकसभा सीट से समाजवादी और कांग्रेस गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र सरोज ने 1 लाख 03 हज़ार 944 मतों से दो बार के भाजपा से सांसद रहे विनोद सोनकर को हरा कर अपने पिता का लिया बदला समाजवादी गठबंधन प्रत्याशी पुष्पेंद्र सरोज को 5 लाख 09 हजार 787 मत मिले भाजपा के विनोद सोनकर 4 लाख 05 हजार 843 पाकर तीसरे स्थान पर रहे। बसपा के शुभ नारायण को 55 हजार 858 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार रॉय ने पुष्पेंद्र सरोज को जीत का प्रमाण पत्र दिया है,इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज मौजूद रहे।
समाजवादी गठबंधन प्रत्याशी के जीत पर समर्थकों में खुशी की लहर है चारों ओर जश्न का माहौल है जगह-जगह पर समर्थकों द्वारा मिठाइयां बांटी जा रही हैं इस मौके पर कैलाश केसरवानी हरिमोहन यादव आनंद मोहन पटेल तलत अजीम आशीष मिश्रा पप्पू सहित तमाम समाजवादी और कांग्रेस के नेता मौजूद रहे। वहीं लोगों की माने तो बीजेपी से दो बार के सांसद रहे विनोद सोनकर अपने बड़बोलेपन व अहंकार में चूर रहे कभी जनता के बीच ना जाना सबसे बड़ा हार का कारण है वही अपने पुराने दिए गए कई बयानों की वजह से भी खूब चर्चा में चाहे टन टना टन हो या बनिया लतखोर है जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया जो सोशल मीडिया में चुनाव के दौरान खूब वायरल हुआ कही न कहीं चुनाव में यह सब बड़े कारण हार के बने हैं।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर 
        9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने