अमरूद के बाग में मिली महिला की लाश
कौशांबी पिपरी क्षेत्र के कसेंदा गांव के पेट्रोल पंप से लगभग 200 मीटर दूरी अमरूद की बाग में लगभग 8:00 बजे शाम शौच के लिए गए ग्रामीण बाग की तरफ तो एक महिला को पड़ी देखा बाग में तो लोगों को जानकारी दी तो मौके पहुंचे लोगों ने देखा कि महिला मृत पड़ी है देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों ने मृत पड़ी महिला को गांव के ही मुन्नी देवी के रूप में पहचान की जो कसेंदा गांव निवासी स्वर्गीय पंचम लाल पासी उम्र लगभग 40 वर्ष की बेटी मुन्नी देवी के रूप में की जो सरांय अकिल के भगवानपुर गांव में राजेश कुमार के साथ ब्याही थी। लोगों की माने तो बुधवार को वह अपने मायके आईं थीं। और बृहस्पतिवार को खाना खा पीकर कहीं चली गई और शाम तक जब नहीं घर नहीं लौटी तो घर वालों ने ढूंढना शुरू कर दिया तो शौच के लिए गए अमरूद की बाग की तरफ किसी ने एक महिला को बाग में पड़ी देखा तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा महिला मृत पड़ी है और उसकी पहचान गांव के ही मुन्नी देवी के रूप में पहचान की तो देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई तभी किसी ने सूचना परिजन को दी तो मौके पर पहुंचे परिजन ने खबर उनके ससुराल भगवानपुर में उनके पति व बच्चों को सूचना दी तो रोते बिलखते बच्चे मौके पर पहुंचे जिससे उनका रो-रो कर बुरा हाल है। वही मृत पड़ी महिला के पास दो देशी शराब की पाउच पड़ा हुआ था। और मुंह से खून बह रहा था। मौत का कारण लोग लू लगने की आशंका जता रहे थे। तो वही कुछ लोगों की चर्चाओं पर जाएं तो उनकेेेे अनुसार महिला शराब भी पीती थी। जांच का विषय है।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
9454139866
एक टिप्पणी भेजें