भतीजे ने गड़ासे से गर्दन काट कर चाची की बेरहमी से की हत्या थाना में किया आत्मसमर्पण

भतीजे ने गड़ासे से गर्दन काटकर चाची की बेरहमी से हत्या
थाने पहुंच कर किया आत्मसमर्पण
कौशाम्बी चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में आज लगभग शाम 5:00 बजे रविवार को भतीजे ने अपनी चाची की गड़ासे से निर्ममता पूर्वक गडासे से गर्दन पर वार कर बड़ी बेरहमी से हत्या कर भतीजा थाना पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। भतीजे द्वारा चाची की हत्या किए जाने की जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली वैसे ही लोगों की भीड़ जुट गई । जैसे ही हत्या की सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भतीजे ने आखिर चाची की हत्या क्यों किया। 
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के समसपुर गांव में रविवार की शाम लगभग 5 बजे संगीता देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी कृष्ण कुमार उर्फ मोनू रैदास घर के बाहर बैठी थी इसी बीच उसका भतीजा मनफूल गौतम पुत्र संतोष कुमार धारदार हथियार गड़ासा लिए पहुँचा और अपने चाची को गाली गलौज करते हुए उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया लगातार गड़ासे के हमले से चाची खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी और घटना स्थल पर ही तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया है महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल है वहीं चीख पुकार की आवाज सुनकर घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लग गई और हत्या की घटना की जानकारी मिलते ही  आग की तरह पूरे गांव में फैल गई चाची की हत्या के बाद हत्यारा भतीजा थाने पहुंच गया और आला कत्ल के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है आखिर चाची की हत्या क्यों किया‌ पुलिस पूछताछ कर जांच में जुटी 

रिपोर्ट-राकेश दिवाकर 
   9648518828

Post a Comment

और नया पुराने