प्रेमिका ने पति व सहेली के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर लाश के किए चार टुकड़े दफन किया सहेली के घर के आंगन में

प्रेमिका ने पति व सहेली के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर लाश के किए 4 टुकड़े फिर सहेली के घर के आंगन में दफनाया-हुआ खुलासा
जनपद-प्रतापगढ़ में  प्रेमी की हत्या  का खुलासा कर हत्या के आरोपी पुष्पा व उसके पति को किया गिरफ्तार वही उसकी सहेली व उसका पति फरार हैं। आपको बता दे प्रेमी शिवनाथ व प्रेमिका पुष्पा गुड़गांव की एक ही कंपनी  ओवन कम्पनी सेक्टर- 33 गुड़गांव में नौकरी करते थे। जहां दोनों में प्यार हो गया और दोनों का मिलना जुलना शुरू हो गया इसी बीच महिला अपने गांव प्रतापगढ़ पति के साथ आ गई तो प्रेमिका से शिवनाथ फोन पर बातें कर उसके गांव आ गया यह बातें पुष्पा ने अपने पति व सहेली को बताया तो एक रणनीति के तहत प्रेमी की हत्या सहेली के घर में कर उसी के घर के आंगन में दफना दिया उधर शिवनाथ के घर वालों ने गुरुग्राम के हरियाणा थाना सदर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी तो गुरुग्राम हरियाणा के सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई और जब शिवनाथ की कॉल डिटेल निकाला तो कॉल डिटेल से प्रेमिका तक पहुंच गई प्रेमिका न नुकुर  करती रही जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो अपना जुर्म कबूल कर लिया।
महिला ने पति के साथ मिलकर गुरुग्राम निवासी प्रेमी युवक की प्रतापगढ़ में धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। 16 जून को हुई हत्या की वारदात में महिला की सहेली और उसका पति भी शामिल था। युवक की हत्या करने के बाद चारों अभियुक्तों ने मिलकर युवक के शव के 4 टुकड़े किए और फिर पड़ोस में स्थित सहेली के घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया। युवक की गुमशुदगी के बाद जब पुलिस ने जांच करके हत्याकांड का खुलासा किया तो आरोपी महिला की निशानदेही पर युवक के शव को गुरुग्राम हरियाणा के थाना सदर और प्रतापगढ़ जनपद के थाना फतनपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सहेली के घर से बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सहेली और उसके पति की तलाश में दबिश दी जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, 19 जुलाई की शाम हरियाण के थाना सदर गुरुग्राम से एएसआई राकेश, एएसआई सोनिका व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ एक महिला नाम पुष्पा गौतम (35) पत्नी विनोद गौतम निवासीग्राम सुवंसा थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़ के साथ थाना फतनपुर पर आए । पुलिसकर्मियों द्वारा साथ लाई गई महिला पुष्पा के संबंध में बताया गया कि इस महिला ने अपनी सहेली पूनम व उसके पति चिंतामणि निवासी सुवंसा थाना फतनपुर, प्रतापगढ़ के साथ मिलकर शिवनाथ पुत्र सेवक शाह नि0 मनियारी थाना सुप्पी जनपद सीतामढ़ी बिहार की हत्या को अंजाम दिया। शिवनाथ ओवन कम्पनी सेक्टर- 33 गुड़गांव में नौकरी करता था। चारों आरोपियों ने शिवनाथ की हत्या करके शव को पूनम के घर के आंगन में गाड़ रखा है, जिसे चलकर खुदवाकर निकाल कर देखना जरूरी है । इस सूचना पर थाना सदर गुरूग्राम हरियाणा की समस्त फोर्स के साथ चौकी प्रभारी सुवंसा मय हमराह फोर्स को पुष्पा उपरोक्त महिला के साथ घटनास्थल पर गये।
टीम के साथ पूनम के घर पहुंची तो मकान पर पूनम व उसका पति चिंतामणि नहीं मिले, तो पुष्पा ने स्वयं आंगन में जाकर वह जगह दिखाया जहां पर पूनम, पुष्पा व चिंतामणि तीनों ने मिलकर शिवनाथ की हत्या कर शव को गाड़ दिया था। प्रकरण के संबंध में उच्चाधिकारीगण को तुरंत सूचना देकर अवगत कराया गया तथा थाना सदर गुरूग्राम हरियाणा के एएसआई राकेश कुमार एक प्रार्थना पत्र लेकर वास्ते आवश्यक कार्रवाई के लिए कार्यालय जिलाधिकारी प्रतापगढ़ गये, घटनास्थल पर फोर्स तैनात किया गया । मृतक के सभी परिजनों को सूचित किया गया । मामले की जांच से पता चला कि मृतक शिवनाथ साह पुत्र सेवक शाह नि0 मनियारी थाना सुप्पी जनपद सीतामढ़ी बिहार का ओवन कम्पनी सेक्टर- 33 गुड़गांव में नौकरी करता था, वहीं पर पुष्पा गौतम पत्नी विनोद कुमार गौतम निवासीग्राम सुवंसा थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ काम करती थी, दोनो में वहीं प्रेम-प्रसंग हो गया । पुष्पा का पति विनोद वहीं पर सब्जी बेचता था ।

प्रेमिका ने इस वजह से रची थी प्रेमी की हत्या की साजिश
बताया जा रहा है कि 8 जून को पुष्पा अपने पति विनोद के साथ अपने गांव आ गई थी फिर 16 जून को शिवनाथ शाह सुवंसा जनपद प्रतापगढ़ आ गया था जहां पर पुष्पा ने अपने पति विनोद गौतम व अपनी सहेली पूनम पत्नी चिन्तामणि को बताया तो एक साजिश के तहत चिन्तामणि पुत्र हीरालाल निवासीगण सुवंसा के साथ मिलकर शिवनाथ को मारकर पूनम के मकान के आंगन में गड्ढा खोदकर शव को दबा दिया था। पुष्पा की निशानदेही पर 20 जुलाई को गुड़गांव पुलिस के साथ एसडीएम रानीगंज प्रतापगढ़ की मौजूदगी में मृतक शिवनाथ उपरोक्त के शव को बरामद किया गया है तथा थाना फतनपुर पर मृतक के बेटे जितेन्द्र की तहरीर पर पुष्पा आदि 04 नफर (पुष्पा पत्नी विनोद गौतम, विनोद गौतम पुत्र रामबहादुर गौतम, पूनम पत्नी चिन्तामणि व चिन्तामणि पुत्र हीरालाल) निवासीगण सुंवंसा थाना फतनपुर, जनपद प्रतापगढ़ पंजीकृत किया गया है । पुष्पा गौतम व उसके पति विनोद गौतम को आलाकत्ल 01 बांका, 01 कुल्हाडी व 01 तसला के साथ गिरफ्तार किया गया है, नियमानुसार अग्रिम कानूनी कारर्वाई की है। फरार आरोपी पूनम व उसके पति चिंतामणि की गिरफ्तारी शीघ्र ही सुनिश्चित की जायेगी ,उन्होंने बताया है कि पुष्पा गौतम प्रेमी युवक से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी और इसी कारण उसकी प्रेमी की हत्या मिलकर कर दी।

रिपोर्ट-एडिटर इन चीफ 
  9648518828

Post a Comment

और नया पुराने