मिट्टी का बना कच्चा मकान हुआ धराशायी बाल बाल बचा परिवार

कच्ची दीवार से बना खपरैल मकान हुआ धराशायी बाल बाल बचा परिवार 
जनपद कौशांबी के नेवादा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेरई में गुम्मा पुत्र स्वर्गीय बाली व कुल्लू पुत्र स्वर्गीय बाली का घर रविवार लगभग 4:00 बजे शाम कच्ची दीवार से बना खपरैल मकान धराशायी हो गया आपको बता दे उसी समय हल्की-हल्की बारिश हो रही थी बारिश होने के कारण मकान में सीलन आ गया जिस कारण मकान नीचे जमीनदोंज हो गया गनी मत यह रही की उस समय उन कमरों में कोई मौजूद नहीं था उसमें केवल गृहस्थी का सामान रखा था जिससे हजारों का नुकसान हुआ है। गुम्मा व कुल्लू दोनों सगे भाई हैं दोनों ही बेहद गरीब है जो मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवारजनों का पेट पालते हैं कल्लू पल्लेदारी करते हैं उनके अपने चार बच्चे हैं दो लड़की व दो लड़के जो किसी तरह गरीबी अवस्था में अपने दो लड़कियों की शादी कर चुका है और दो बच्चे अभी छोटे हैं।
वही गुम्मा के तीन बच्चे हैं जो अभी सभी छोटे-छोटे हैं गुम्मा कभी पल्लेदारी तो कभी ईंटा गारा कर अपना व अपने परिवार का पेट पालता है घर धराशायी होने से बहुत चिंतित है कहते हैं कि इस गरीबी में मजदूरी कर बच्चों का पेट पालें या घर बनवाए रहने के लिए घर नहीं है वही कहा की हम लोगों को सरकार द्वारा दी जाने कॉलोनी का भी लाभ नहीं मिला। बारिश में घर गिरने की सूचना पर आज सोमवार को 
मौके पर पहुंचे राजस्व लेखपाल पंकज सिंह ने जानकारी ली।





रिपोर्ट- राकेश दिवाकर 
      9648518828

Post a Comment

और नया पुराने