घर के आंगन में सोई युवती को डसा सांप हालत गंभीर

घर के आंगन में सोई युवती को डसा सांप हालत गंभीर
कौशांबी तहसील चायल के ग्राम चौराडीह निवासी रामसुरेमन रैदास की पुत्री आरती घर की आंगन में सोमवार को जमीन पर सोई जिसको सांप ने डस लिया। तभी किसी घर के सदस्य ने हालात बिगड़ते देख आनन-फानन में परिजनों ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है।
आपको बता दे राम सुरेमन रैदास एक मजदूर हैं।जो मजदूरी करके अपना व परिजनों का भरण पोषण करते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि सोमवार की रात उनकी 18 वर्षीय बेटी आरती घर के आंगन में जमीन पर बिस्तर डाल कर सोई हुई थी। इस बीच रात्रि में सांप ने उसे काट लिया। जिससे कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में परिजनों ने उसे मंझनपुर के तेजमती अस्पताल में भर्ती कराया। लड़की के पिता से इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि अब हालत में कुछ सुधार हो रहा है।

रिपोर्ट-राघवेंद्रसिंह पटेल 
        9648518828

Post a Comment

और नया पुराने