खाना बनाते समय बुजुर्ग की हत्या लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला कर भाई की हत्या का लिया बदला
कौशाम्बी पिपरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ गांव में शुक्रवार की शाम को राम कैलाश निषाद की उसके घर के अंदर घुसकर हत्या कर दी गई राम कैलाश एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बिसौना गांव का निवासी था जो अपने ससुराल शेरगढ़ में रहता था राम कैलाश निषाद का बेटा खुन्नू व बग्गा एवं गांव का कमलेश निषाद का दामाद व पर्वत ने सालों पहले 9 अगस्त 2023 को नसीरपुर गांव से मजदूरी करके घर लौट रहे थे तभी किसी बात पर झगड़ा हुआ था जिसमें मारपीट के दौरान पर्वत नाम के युवक की हत्या हुई थी उसी का भाई आकाश सालों पहले हुई भाई की हत्या से बौखलाए युवक ने आज हत्यारे के पिता का उसी की घर में घुसकर लोहे की राड़ से पीट पीट कर हत्या कर दी बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और देखते ही देखते मौके पर तमाम ग्रामीणों की भीड़ लग गई सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा आकाश के भाई पर्वत के हत्या के जुर्म में जेल जा चुके लोगों की लगभग 4 माह पहले जमानत पर छूट कर बाहर आए हैं जिससे आकाश और बौखलाया हुआ था इसी कारण उसने भाई के हत्या का बदले लेने की ठान ली और हत्यारे के पिता राम कैलाश की जान ले ली है।
लोगों की माने तो पत्नी व पति खेत में धान की निराई गुड़ाई कर रहे थें पत्नी ने कहा आप घर चलो मैं अभी आ रही हूं पति राम कैलाश घर आकर सोचा खाना बना लूं जब तक वह आएगी तब तक खाना बन जाएगा लेकिन कुछ और ही मंजूर था खाना बनाते समय आकाश घर में लोहे की राड़ लेकर आ धमका और बुजुर्ग की हत्या कर भाई के हत्या का बदला लिया
सालों पहले खुन्नू व उसके साथियों द्वारा पर्वत की सिर कूचकर हत्या की गई थी इस हत्या में खुन्नू पुत्र राम कैलाश निषाद हत्या के आरोपी थे खुन्नू को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था कुछ दिन पहले हत्या के आरोपी खुन्नू व अजय उर्फ बग्गा एवं गांव के ही कमलेश निषाद का दामाद पर्वत चारों लोग एक साथ मजदूरी करके घर लौट रहे थे रास्ते में कुछ विवाद होने पर पर्वत पुत्र स्वर्गीय मलखान को मारा पीटा था जिसको गंभीर चोटें आई थी गंभीर हालत में उसकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसमें 308, 506 वही एससी एसटी में मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें सभी लोग जेल गए थे लगभग 4 माह पहले अदालत से जमानत मिलने पर छूट गए और हत्या के आरोपी इन दिनों गांव में है भाई पर्वत की हत्या से बौखलाए आकाश पुत्र स्वर्गीय मलखान रैदास ने
हत्या के आरोपी खुन्नू के पिता राम कैलाश निषाद उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र स्व. शिवलाल की बेरहमी से हत्या कर मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है बताया जाता है कि राम कैलाश निषाद अपनी ससुराल शेरगढ़ में ही कई सालों से रहता था।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर
9648518828
एक टिप्पणी भेजें