प्राथमिक विद्यालय में दबंगो ने 2 दिन की छुट्टी में बनाया पक्की क़ब्रिस्तान
जनपद कौशांबी के मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पश्चिम शरीरा थाना के अषाढा गांव के प्राथमिक विद्यालय में रविवार सोमवार को स्कूल क्या बंद हुआ, शायद सोची समझी चाल के तहत दबंगो ने प्राथमिक विद्यालय के अंदर ही महिला की कब्रिस्तान बनाकर क्या संदेश देना चाहते हैं। लगे हाथ महिला का बोर्ड भी लगा दिया मंगलवार की सुबह प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक एवं बच्चे जब स्कूल पहुंचे तो कब्रिस्तान देखते ही हड़कंप मच गया।प्रधानाचार्य ने अपने विभाग सहित सूचना पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है स्कूल में कब्र बनाए जाने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली तो ग्रामीण कब्र को देखने के लिए स्कूल पहुंच गए।
सवाल उठता है कि विद्यालय सरकारी संपत्ति है और सरकारी संपत्ति के अंदर कब्रिस्तान कैसे बनाई गई और किसके इशारे पर बनाई गई।
इतना गंभीर मामला होने के बावजूद अभी तक बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सरकारी विद्यालय को पूर्व की स्थिति में लाने का प्रयास किया आखिर शिक्षा समिति का अध्यक्ष ग्राम प्रधान होता है और शिक्षा समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान के बिना सहमत के सरकारी विद्यालय में कैसे कब्रिस्तान बनाया गया है यह अपने आप में सवाल पैदा कर रहा है।
रिपोर्ट-राकेश दिवाकर पत्रकार
9648518828
एक टिप्पणी भेजें