रिहायसी इलाके में बना पटाखा गोदाम में हुए धमाके से कई लोगों की दबकर मौत,कई मकान जमींदोज
यूपी के फिरोजाबाद में सोमवार की रात पटाखा गोदाम में बड़ा हादसा हुआ है। फिरोजाबाद के शिकोहाबाद मार्ग पर स्थित नौशहरा तेज धमाकों से दहल उठा पटाखा गोदाम में हुए ब्लास्ट से आसपास के करीब दर्जनभर मकान तेज धमाके से गिरते चले गए। पांच लोगों के मरने की पुष्टि हुई है वही अच्छा लोगों की घायल होने की सूचना है मौत की संख्या बढ़ सकती है वही और लोगों को दबे होने की शंका जताई जा रही, माना जा रहा है कि काफी लोग जमींदोज हुए मकानों में दब गए हैं। फिलहाल एक ही परिवार के सात लोगों को घायल अवस्था में एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया हैे। ग्रामीणों के साथ पुलिस की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची, राहत व बचाव का कार्य चल रहा है। वही फैक्ट्री वैध थी या अवैध जांच की जा रही है। धमाका इतनी तेज था कि गूंज की आवाज लगभग 1 किलोमीटर की दूरी तक सुनाई दिया।
यूपी के फिरोजाबाद में सोमवार की रात पटाखा गोदाम में बड़ा हादसा हुआ है। फिरोजाबाद के शिकोहाबाद मार्ग पर स्थित नौशहरा तेज धमाकों से दहल उठा पटाखा गोदाम में हुए ब्लास्ट से आसपास के करीब दर्जनभर मकान तेज धमाके से गिरते चले गए। पांच लोगों के मरने की पुष्टि हुई है वही अच्छा लोगों की घायल होने की सूचना है मौत की संख्या बढ़ सकती है वही और लोगों को दबे होने की शंका जताई जा रही, माना जा रहा है कि काफी लोग जमींदोज हुए मकानों में दब गए हैं। फिलहाल एक ही परिवार के सात लोगों को घायल अवस्था में एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया हैे। ग्रामीणों के साथ पुलिस की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं। SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची, राहत व बचाव का कार्य चल रहा है। वही फैक्ट्री वैध थी या अवैध जांच की जा रही है। धमाका इतनी तेज था कि गूंज की आवाज लगभग 1 किलोमीटर की दूरी तक सुनाई दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि नौशहरा में भूरे खां का पटाखा गोदाम है। वो शिकोहाबाद में रहता है। गोदाम में इन दिनों दीपावली को लेकर स्टाक किया जा रहा है। अचानक सोमवार की रात करीब 10 बजे तेजी से ब्लास्ट हुआ और धमाके से आसपास के लोग दहल उठे वहीं पटाखा गोदाम के आसपास के कई मकान तेज धमाके से गिरते चले गए। वही मौके से राहत और बचाव की टीम वह ग्रामीण ने लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया जहां शिकोहाबाद के सरकारी अस्पताल में पहुंची मीरा देवी (52) पत्नी महेश पाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। इसके बाद पंकज (24), अमन (26) और इच्छा (3) की भी मौत हो गई। इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक घायलों को एंबुलेंसों से अस्पतालों में भिजवाया है। दर्जनभर परिवारों के दबे लोगों को राहत कार्य लगातार चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर डीएम रमेश रंजन और एसएसपी सौरभ दीक्षित सहित तमाम अधिकारियों के साथ पहुंचकर व्यवस्थाएं संभाल रहे थे।आखिर अवैध कारोबार किसके सहारे पर होता है जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आती है इन सब का जिम्मेदार कौन क्या किसी की जवाब देही नहीं बनती है अब तक यूपी के कई पटाखा गोदामों में भीषण हादसा हो चुका है उसके बाद भी जिम्मेदार नहीं सीख लेते हैं। बाकी जांच का विषय है। वही मौके पर पहुंचे आईजी आगरा ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट-एडिटर इन चीफ
9454139866
एक टिप्पणी भेजें