विधायक आवास परिसर में एक युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप

विधायक आवास परिसर में एक युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप 
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस युवक को पहुंचाया हॉस्पिटल जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
लखनऊ ओसीआर बिल्डिंग परिसर में मंगलवार सुबह एक युवक की डेड बॉडी मिली मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों के अलावा फोरेंसिक टीम पहुंचकर छानबीन करने में जुटी, मृतक के शरीर पर दिखे कई चोटों के निशान डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है इस बिल्डिंग में विधायक भी रहते हैं परिसर में युवक की डेड बॉडी मिलने से सनसनी फैल गई है शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ओसीआर के परिसर में डेड बॉडी घटना हुसैनगंज स्थित विधायक आवास (ओसीआर) बिल्डिंग परिसर की है।डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी ने कहा कि हमें ओसीआर के परिसर में डेड बॉडी होने की सूचना मिली सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची डीसीपी सेंट्रल रवीना त्यागी के मुताबिक डेड बॉडी पर कुछ चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं डीसीपी ने कहा कि हम किसी भी घटना से अभी इनकार नहीं कर सकते हैं मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा। डेड बॉडी की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस कर रही तफ्तीश पुलिस कई अलग-अलग बिंदुओं पर तफ्तीश कर रही है परिसर समेत आसपास जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, उनके फुटेज खगाले जा रहें हैं।

रिपोर्ट-एडिटर इन चीफ
        9454139866

Post a Comment

और नया पुराने