मिनी स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीम चायल व क्षेत्राधिकारी मनोज रघुवंशी

मिनी स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम चायल योगेश गौड़ व क्षेत्राधिकारी मनोज रघुवंशी 
कौशांबी चायल तहसील के नेवादा ब्लॉक में चार करोड़ की लागत से बना मिनी स्टेडियम शोपीस अधिकारियों के निरीक्षण में भी स्टेडियम के गेट पर लटका मिला ताला। 
दो साल पहले बनकर तैयार हुआ मिनी स्टेडियम को हैंडओवर का पेंच बता कर जिम्मेदार अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। आज दिनांक 28/09/24 शनिवार लगभग 3 शाम मिनी स्टेडियम पर एसडीएम चायल योगेश गौड़ व सीओ चायल मनोज रघुवंशी जब पहुंचे तो गेट पर ताला लटका मिला तो जिम्मेदारों को फटकार लगाई स्टेडियम का संचालन नहीं होने पर वर्ष 2020 में तत्कालीन विधायक संजय कुमार गुप्ता के अथक प्रयास के बाद चार करोड़ की लागत से बनकर तिलगोड़ी का मिनी स्टेडियम बनकर तैयार तो हो गया। लेकिन बनाने के बाद उसमें अभी तक ताला लगा हुआ है। जिम्मेेदारो की गैर जिम्मेदाराना रवैया से जिस कारण अभी तक गेट पर ताला लटक रहा है।

रिपोर्ट- राकेश दिवाकर पत्रकार
             9648518828 

Post a Comment

और नया पुराने